Karwa Chauth 2019 Wishes In Hindi: सुहागन महिलाओं का खास पर्व है करवा चौथ, इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Messages, GIF, SMS और Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं
सुहागन महिलाओं के खास व्रतों में से एक करवा चौथ का त्योहार 17 अक्टूबर 2019 को मनाया जा रहा है. इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जल व्रत करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र व अच्छी सेहत की कामना करती हैं. इस खास अवसर पर आप इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस, मैसेजेस, वॉलपेपर्स को भेजकर अपने प्रियजनों को करवा चौथ की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Karwa Chauth 2019 Wishes And Messages: सुहागन महिलाओं (Married Women) के खास व्रतों में से एक करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार 17 अक्टूबर 2019 को मनाया जा रहा है. हर साल कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को अखंड सौभाग्य का यह पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले सरगी (Sargi) खाती हैं और फिर अपने व्रत की शुरुआत करती हैं. शाम के समय सोलह श्रृंगार (Solah Shringar) करके महिलाएं विधि-विधान से भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश और करवा माता की पूजा करती हैं. इस दौरान महिलाएं करवा चौथ की कथा सुनती हैं. पूजन के बाद जब आसमान में चांद नजर आने लगता है तो चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं और फिर अपने पति के हाथों से जल पीकर अपना व्रत पूर्ण करती हैं.
इस दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जल व्रत करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र व अच्छी सेहत की कामना करती हैं. इस खास अवसर पर आप इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एसएमएस, मैसेजेस, वॉलपेपर्स को भेजकर अपने प्रियजनों को करवा चौथ की शुभकामनाएं (Karwa Chauth 2019 Wishes) दे सकते हैं.
1- माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चुडियां खनकती रहे,
पैरों की पायल झनकती रहे,
पिया संग प्रेम की बेला सजती रहे.
हैप्पी करवा चौथ यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2019 Mehndi Designs: करवा चौथ पर अपने हाथों और पैरों में लगाएं मेहंदी, देखें लेटेस्ट और आकर्षक डिजाइन्स
2- सुख-दुःख में हम-तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं, सातों जन्म,
पति-पत्नी बनकर आएंगे.
हैप्पी करवा चौथ
3- सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी,
इस व्रत से हमारे पति की उम्र बढ़ेगी,
हर पत्नी को माता यह आशीर्वाद देगी.
हैप्पी करवा चौथ यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2019: सरगी खाकर महिलाएं करती है करवा चौथ का व्रत, जानिए कैसी होनी चाहिए सरगी की थाली और इसका सेहत से है क्या संबंध
4- चांद में दिखती है मुझे,
मेरे पिया की सूरत,
चांद संग चांदनी सी है,
मुझे भी उनकी जरूरत.
हैप्पी करवा चौथ
5- आज सजी हूं दुल्हन सी मैं,
कब घर आओगे तुम पिया,
अपने हाथों से पानी पिलाकर मुझे,
कब अपने गले लगाओगे पिया.
हैप्पी करवा चौथ यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2019 Gift Ideas: करवा चौथ पर अपनी पत्नी को करें सरप्राइज, इन स्पेशल गिफ्ट्स के जरिए जताएं अपना प्यार
6- इस जीवन में मुझे,
जो मिला है तेरा साथ,
दुःख सारे मिट गए,
हुआ खुशियों का आगाज.
हैप्पी करवा चौथ
करवा चौथ का व्रत न सिर्फ महिलाओं को अंखड सौभाग्य का वरदान देता है, बल्कि इससे पति-पत्नी का वैवाहिक जीवन भी सुखमय होता है. पति-पत्नी के प्रेम के इस अनोखे त्योहार की खुशियां अपने तक ही सीमित न रहने दें. इस अवसर पर इन संदेशों के माध्यम से अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को भी बधाई जरूर दें.