Karwa Chauth 2018: जानें, आज आपके शहर में कितने बजे नजर आएगा चांद

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन अखंड सौभाग्य का पर्व यानि करवा चौथ आता है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत करती हैं और रात को छलनी से चांद और पति का चेहरा देखकर अपना व्रत तोड़ती हैं.

करवा चौथ (File Photo)

कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी के दिन अखंड सौभाग्य का पर्व यानि करवा चौथ आता है. इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए व्रत करती हैं और रात को छलनी से चांद और पति का चेहरा देखकर अपना व्रत तोड़ती हैं. इस त्योहार में चांद का महत्व बहुत होता है. ऐसा माना जाता है कि जब पत्नी चांद और अपने पति को छलनी से देखती है, तो सभी विचार, भावनाएं छनकर शुद्ध हो जाती हैं.

इस पावन मौके पर आईये जानते है आज किस शहर में कितने बजे दिखेगा चांद-

दिल्ली- रात 8 बजकर 1 मिनट

मुंबई- रात  8 बजकर  31 मिनट

गुवाहाटी- रात 7 बजे

चंडीगढ़- शाम 7 बजकर 57  मिनट

जयपुर- रात 8 बजकर 07 मिनट

जोधपुर- रात 8 बजकर 20 मिनट

बेंगलुरु- रात 8 बजकर 22 मिनट

हैदराबाद- रात 8 बजकर 22 मिनट

देहरादून- शाम 7 बजकर 52 मिनट

पटियाला- रात 8 बजे

लुधियाना- रात 8 बजे

पटना- शाम 7 बजकर 46 मिनट

लखनऊ- शाम 7 बजकर 40 मिनट

वाराणसी- शाम 7 बजकर 40 मिनट

कोलकाता- शाम 7 बजकर 22 मिनट

करवा चौथ के दिन महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिलता है. वो नए-नए कपड़े, साज-श्रृंगार की चीजें और पूजन की सामग्रियों की शॉपिंग करने में जुट जाती हैं. बता दें कि इस पर्व में सबसे ज्यादा महत्व पूजन सामग्री यानी पूजा की थाली का है. तो चलिए जानते हैं उन सामग्रियों की पूरी लिस्ट जो आपकी पूजा की थाली में जरूर होने चाहिए. आगे पढ़े- Karva Chauth 2018: करवा चौथ पर इन सामग्रियों से सजाएं अपनी पूजा की थाली, देखें पूरी लिस्ट

Share Now

\