Kartik Puja 2023 Wishes In Bengali: कार्तिक पूजा की बंगाली में दें शुभकामनाएं, अपनों संग शेयर करें ये WhatsApp Messages, GIF Greetings, HD Images और Wallpapers
स्वामी कार्तिकेय ने अपने बालपन में ही तारकासुर को मारकर देवलोक और पृथ्वी वासियों को उसके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई थी. इसके बाद उन्हें देवताओं का सेनापति घषित किया गया, इसलिए कार्तिक टैगोर को देव सेनापति भी कहा जाता है. ऐसे में कार्तिक टैगोर पूजा के इस खास अवसर पर आप इन विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए बंगाली में अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Kartik Puja 2023 Wishes In Bengali: वैसे तो हिंदू धर्म में अश्विन मास की शारदीय नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के साथ-साथ भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) के पुत्र कार्तिकेय की पूजा भी की जाती है, लेकिन कार्तिक मास में हर साल पश्चिम बंगाल में कार्तिक टैगोर पूजा (Kartik Tagore Puja) की परंपरा सालों से निभाई जा रही है. इस दिन स्वामी कार्तिकेय (Swami Kartikeya) की धूमधाम से पूजा की जाती है, जिन्हें मुरुगन और सुब्रमण्यम के नाम से भी जाना जाता है. देवताओं के सेनापति भगवान कार्तिकेय की पूजा बंगाल में कार्तिक मास की संक्रांति को की जाती है. इस साल कार्तिक पूजा का यह पावन पर्व आज (17 नवंबर 2023) मनाया जा रहा है. देवों के देव महादेव के पुत्र कार्तिकेय का जन्म असुरराज तारकासुर के संहार के लिए हुआ था, क्योंकि तारकासुर को भगवान ब्रह्मा से अजेय होने का वरदान मिला था और उसका संहार भगवान शिव के पुत्र के हाथों होना था.
स्वामी कार्तिकेय ने अपने बालपन में ही तारकासुर को मारकर देवलोक और पृथ्वी वासियों को उसके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई थी. इसके बाद उन्हें देवताओं का सेनापति घषित किया गया, इसलिए कार्तिक टैगोर को देव सेनापति भी कहा जाता है. ऐसे में कार्तिक टैगोर पूजा के इस खास अवसर पर आप इन विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए बंगाली में अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं. यह भी पढ़ें: Kartik Pooja 2023: कब है कार्तिक पूजा? जानें इसका महत्व, मुहूर्त एवं पूजा विधि!
তপ্তো কাঞ্চণ বরণ্যাভ্যাং শক্তি হস্তং বরপ্রদং
দ্বিভূজ শত্রুহন্তারও নানালঙ্কার ভূষিতাম্
প্রসন্নবদ্যণং দেবং কুমার পুত্রদায়কম্