Kargil Vijay Diwas 2023 Wishes: साल 1999 में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच हुए कारगिल युद्ध (Kargil War) में पाकिस्तान पर भारत की जीत की खुशी में हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जाता है. इस साल कारगिल विजय दिवस की 24वीं वर्षगांठ है. दरअसल, ऑपरेशन विजय' (Operation Vijay) के तहत इस युद्ध के दौरान भारतीय सेना (Indian Army) के वीर जवानों ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़कर भारत की जीत का परचम लहराया था. बताया जाता है कि करीब 60 दिनों के कड़े संघर्ष के बाद भारतीय सेना ने टाइगर हिल और अन्य चौकियों पर कब्जा करते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों को खड़ेद दिया था, लेकिन इस जीत के लिए सैकड़ों भारतीय सैनिकों ने मातृभूमि पर अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. कारगिल विजय दिवस का जश्न मनाने के लिए इस दिन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
कारगिल विजय दिवस पर भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को याद किया जाता है और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भारतीय सेना की जीत का जश्न मनाया जाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस को भेजकर कारगिल विजय दिवस का जश्न मना सकते हैं.
1. कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं
2. कारगिल विजय दिवस की बधाई
3. कारगिल विजय दिवस 2023
4. विजय दिवस की शुभकामनाएं
5. कारगिल विजय दिवस की हार्दिक बधाई
आपको बता दें कि मई और जुलाई 1999 के बीच जम्मू-कश्मीर के कारगिल में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था, जिसकी शुरुआत पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों की घुसपैठ के साथ हुई थी. भारतीय सेना को पाक की इस नापाक हरकत की जानकारी स्थानीय चरवाहे से मिली थी, जिसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी घुसपैठियों को भगाने के लिए 'ऑपरेशन विजय' चलाया था. इसके बाद 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने कारगिल के उन सभी चौकियों पर फिर से कब्जा जमा लिया, जिन पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा किया था.