Kargil Vijay Diwas 2021 Wishes: भारतीय सशस्त्र बलों ने जुलाई 1999 में कारगिल में पाकिस्तानी सेना को हरा दिया था. तब से इस दिन को हर साल 26 जुलाई को 'कारगिल विजय दिवस' (Kargil Vijay Diwas 2021 ) के रूप में मनाया जा रहा है. इस दिन पूरे देश में लोग 1999 के कारगिल युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं. इस साल संघर्ष की 22वीं बरसी है. जम्मू और कश्मीर के कारगिल जिले में मई और जुलाई 1999 के बीच हुआ युद्ध दो महीने से अधिक समय तक चला. इस दौरान माइनस 10 डिग्री सेल्सियस के तापमान में हमारे सैनिकों ने लड़ाई लड़ी थी. 8 मई 1999 से शुरू हुई यह लड़ाई 26 जुलाई 1999 चली थी और भारतीय सेना की विजय के बाद इसे कारगिल ‘विजय दिवस’ के रूप में हर साल मनाया जाता है. भारत के प्रधान मंत्री हर साल इस दिन इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं.
इस दिन लोग शहीद हुए जवानों को याद करते हैं और उनका नमन करते हैं. कारगिल दिवस पर आप नीचे दिए गए मैसेजेस, ग्रीटिंग, कोट्स, संदेश, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर और एसएमएस व्हाट्सएप के जरिये भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1. तन की राह में वतन के नौजवां शहीद हो.
पुकारते हैं ये ज़मीन-ओ-आसमां शहीद हो.”
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं!
2. देकर अपना खून सींचते देश की हम फुलवारी.
बंसी से बन्दूक बनाते हम वो प्रेम पुजारी
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं!
3. जिन्हें है प्यार वतन से,
वो देश के लिए अपना लहू बहाते हैं,
माँ की चरणों में अपना शीश चढ़ाकर,
देश की आजादी बचाते हैं
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को नमन
4. कभी सनम को छोड़ के देख लेना,
कभी शहीदों को याद करके देख लेना.
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो,
देश से कभी इश्क करके देख लेना
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं
5. देशभक्तो के बलिदान से
स्वतंत्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो
तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं
दुर्गम स्थानों पर पाकिस्तानी सैनिकों और घुसपैठियों से कब्जा छुड़ाने में भारतीय सैनिकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन, भारतीय जवानों की वीरता के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए और जान बचाते हुए भाग गए. कारगिल में शहीद हुए जवानों को हमारी ओर से कोटि कोटि नमन...भारत मां के सपूतों के जाने के बाद आज भी वो इस दुनिया में अमर है!..जय हिन्द!