हैप्पी काली चौदस! इन हिंदी Messages, WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Quotes के जरिए दें बधाई
ऐसी मान्यता है कि काली चौदस की रात निशिथ काल में मां पार्वती के उग्र स्वरूप मां महाकाली की उपासना करने से शनि-राहू दोष के नकारात्मक प्रभाव, विवाह में आ रही अड़चनों, आर्थिक समस्याओं और बुरी आत्माओं के प्रभाव से मुक्ति मिलती है. काली चौदस को मां काली की उपासना का विशेष दिन माना जाता है. इस दिन भक्त मानसिक और शारीरिक दुखों से मुक्ति के लिए पूजा करते हैं. इसके साथ ही नकारात्मकता और बुरी शक्तियों को दूर करने के लिए इस दिन मां काली की उपासना की जाती है.