Jallianwala Bagh Massacre: जलियांवाला बाग हत्याकांड! भारतीय इतिहास की अत्यंत दुखद घटना, जब ब्रिटिश सैनिकों ने भीड़ पर चलाई थी गोलियां
जलियावाला बाग हत्याकांड (Photo Credits: YouTube)

Jallianwala Bagh Massacre: अमृतसर (Amritsar) के जलियांवाला बाग (Jallianwala Bagh) में 13 अप्रैल 1919 को भारत के इतिहास की एक बेहद दुखद घटना घटी थी, जब भीड़ पर ब्रिटिश सैनिकों ने बेहरमी से गोलियों की बौछार कर दी थी. जलियांवाला बाग हत्याकांड (Jallianwala Bagh Massacre) भारत के स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख घटनाओं में से एक है. दरअसल, रॉलेट एक्ट और भारतीय स्वतंत्रता समर्थक कार्यकर्ता सैफुद्दीन किचलू और सत्यपाल की गिरफ्तारी के विरोध में वार्षिकी बैसाखी मेले के दौरान भीड़ जमा हुई थी, जिस पर ब्रिटिश सैनिकों ने अकारण गोलियों की बौछार कर दी. ब्रिटिश सरकार के आंकड़ों के मुताबिक इस घटना में 379 लोग मारे गए थे, जबकि 1,200 लोग जख्मी हुए थे. वहीं अनाधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस घटना में 1,500 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जबकि 2,000 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. यह भी पढ़ें: Udham Singh Death Anniversary 2024: जलियांवाला बाग कांड के अपराधी को उसके देश में सजा देनेवाले क्रांतिकारी उधम सिंह की शहादत गाथा!

जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी