International Yoga Day 2020 Message For Family and Friends: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मनाएं जश्न, प्रियजनों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Status, Quotes, GIF Wishes, Facebook Greetings, Images, SMS, Wallpapers और दें बधाई
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

International Yoga Day 2020 Messages for Family and Friends: पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के संकट से जूझ रही है. इस बीच आज (21 जून 2020) पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जा रहा है. दरअसल, योग दिवस को एक उत्सव के रूप में शुरुआत किए जाने का श्रेय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को जाता है, क्योंकि उन्होंने ही 27 दिसंबर साल 2014 में संयुक्त राष्ट्र को 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे दुनिया के 177 देशों का समर्थन मिला और संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की घोषणा की. इस घोषणा के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया था, जिसमें पीएम मोदी की अगुवाई में 84 देशों के प्रतिनिधियों समेत 35, 985 लोगों ने एक साथ दिल्ली के राजपथ पर योग के 21 आसन किए थे. पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह ने दो गिनिज रिकॉर्ड्स बनाकर एक नया कीर्तिमान हासिल किया था.

दुनिया भर के लोगों को योग की प्राचीन विद्या और इसमें छुपे सेहतमंद जीवन के रहस्य से रूबरू कराने के लिए 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इसके साथ ही लोगों को योग अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस खास अवसर पर आप भी अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन शानदार मैसेज, वॉट्सऐप स्टेटस, कोट्स, जीआईएफ विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, इमेज, एसएमएस और वॉलपेपर्स के जरिए इस दिवस की बधाई दे सकते हैं.

1- योग धर्म नहीं एक विज्ञान है,

यह स्वस्थ जीवन का विज्ञान है,

योग कल्याण और यौवन का विज्ञान है,

यह शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का विज्ञान है.

योग दिवस की हार्दिक बधाई यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2020 Greetings: इन आकर्षक हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Wishes, HD Images, Facebook Messages, Photo SMS, Wallpapers के जरिए प्रियजनों को दें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

2- जिसने योग को अपने जीवन में अपनाया,

उसने रोग को हमेशा के लिए दूर भगाया.

योग दिवस की हार्दिक बधाई

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

3- सफलता तीन चीजों से मापी जाती है,

दौलत, शोहरत और मन की शांति,

दौलत और शोहरत पाना तो आसान हैं,

लेकिन मन की शांति सिर्फ योग से मिलती है.

योग दिवस की हार्दिक बधाई

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

4- योग कीजिए और रोग दूर भगाइए

रोज कीजिए और निरोगी जीवन पाइए.

योग दिवस की हार्दिक बधाई

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

5- अगर तन और मन स्वस्थ नहीं है,

तो लक्ष्य को पाना असंभव है,

योग तन और मन को स्वस्थ बनाता है,

जिससे हर लक्ष्य को पाना आसान हो जाता है.

योग दिवस की हार्दिक बधाई यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2020 Wishes: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Quotes, SMS, Images, Wallpapers और दें शुभकामनाएं

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि दुनिया भर के कई देशों में लोग स्वस्थ रहने के लिए योग करते हैं, लेकिन योग दिवस के लिए 21 जून के दिन को चुनने की एक खास वजह है. दरअसल, 21 जून का दिन उत्तरी गोलार्ध का सबसे लंबा दिन होता है, जिसे ग्रीष्म संक्रांति भी कहा जाता है. ग्रीष्म संक्रांति के बाद से सूर्य दक्षिणायन हो जाता है, जिसे आध्यात्मिक सिद्धियां प्राप्त करने के लिए लाभकारी समय माना जाता है. यही वजह है कि 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है.