International Women's Day 2019: नारी सशक्तिकरण का संदेश देता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, बेहद खास है इस साल की थीम

हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक खास थीम निर्धारित की गई है और इस साल की थीम है बैलेंस फॉर बेटर. यह थीम इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि यह महिलाओं को अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित करती है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2019 (File Image)

वो कक्त कुछ और था जब महिलाओं का दायरा महज घर की चार दीवारी तक ही सीमित हुआ करता था, लेकिन आज के इस दौर में महिलाएं (Women's) पुरुषों (Men's) के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं. महिलाएं हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं. महिलाओं के हौसले और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए ही दुनिया भर में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) मनाया जाता है. यह साल एक ऐसा दिन होता है जो महिलाओं के लिए समर्पित होता है. नारी सशक्तिकरण (Women Empowerment) का संदेश देने और महिलाओं को सम्मान देने के मकसद से इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करके महिलाओं को प्रोत्साहित किया जाता है और उनके प्यार, त्याग, बलिदान के बारे में बताने के साथ-साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ाने की कोशिश की जाती है. इसके अलावा इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य लैंगिक असामानता (Gander Gap) को दूर करना भी है. हालांकि हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने के लिए अलग-अलग थीम निर्धारित की जाती है और इस साल का थीम (Theme) बेहद खास है. यह भी पढ़ें: Happy Women's Day 2019 Wishes: इन शानदार WhatsApp Stickers, Quotes, SMS, Facebook Greetings और शायरियों को भेजकर दें महिला दिवस की शुभकामनाएं

'बैलेंस फॉर बेटर' है इस साल की थीम

हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक खास थीम निर्धारित की गई है और इस साल की थीम है 'बैलेंस फॉर बेटर' (Balance for Better). जी हां, इस बार जैसे ही इस थीम की घोषणा हुई सोशल मीडिया पर महिलाओं के भीतर एक अलग तरह का उत्साह दिखाई देने लगा. यह थीम बेहद खास है क्योंकि यह महिलाओं को अपने अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित करती है.

यह थीम इसलिए भी खास है क्योंकि साल 2017 में महिलाओं और पुरुषों की लैंगिक असमानता को लेकर एक सर्वे में कहा गया था कि महिला-पुरुष के बीच लैंगिक असमानता को दूर करने में अभी भी 100 साल और लग सकते हैं. यह भी पढ़ें: International Women’s Day 2019: ज्यादातर महिलाओं को नहीं पता संविधान में उन्हें मिले हैं ये सभी अधिकार

पहली बार कब मनाया गया था महिला दिवस ?

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास की बात करें तो सबसे पहले महिला दिवस अमेरिका में मनाया गया था. दरअसल, अमेरिका में सोशलिस्ट पार्टी के आह्वान पर पहली बार 28 फरवरी सन 1909 में महिला दिवस मनाया गया था. इसके बाद 19 मार्च सन 1911 को पहली बार ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी और स्विट्जरलैंड में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. फिर साल 1913 में इसे 8 मार्च को मनाया गया और तब से लेकर अब तक हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है.

Share Now

\