Labour Day 2019 Wishes and Messages: अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर WhatsApp Stickers, SMS, Facebook Greeting के जरिए सभी को भेजें ये मैसेजेस और दें शुभकामनाएं

हर साल 1 मई को लेबर डे मनाया जाता है. इस दिन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है. इसे श्रमिक दिवस, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंटरनेशनल लेबर डे या मई डे के नाम से भी जाना जाता है...

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं, (फाइल फोटो)

International Labour Day 2019: हर साल 1 मई को इंटरनेशनल लेबर डे (International Labour Day) मनाया जाता है. इसे श्रमिक दिवस, अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस, इंटरनेशनल लेबर डे या मई डे के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन को पूरी दुनिया में धूम-धाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर सभी ऑफिस में छुट्टी का प्रावधान है. इस दिन किसी भी मजदूर (Labour) से कोई भी काम नहीं लिया जाता है. भारत समेत 80 देश एक मई को लेबर डे मनाते हैं. लेबर डे के दिन ऑफिसेस या कारखानों में मजदूरों के लिए खास कार्यक्रमआयोजित किए जाते हैं. उनके काम और कड़ी मेहतन के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता है. इस दिन लेबर यूनियन अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन, भाषण, जूलूस और रैलियां भी निकालते हैं.

भारत में लेबर किसान पार्टी ऑफ हिन्दुस्‍तान ने 1 मई 1923 को मद्रास में मजदूर दिवस की शुरुआत की थी. उस समय इसे मद्रास दिवस के रूप में मनाया जाता था. इस दिन पहली बार भारत में आजादी के पहले लाल झंडे का इस्‍तेमाल किया गया था. भारत समेत दुनिया भर के देशों में मजदूरों के आठ घंटे काम करने का संबंधित कानून बना हुआ है. इस मजदूर दिवस अपने मेहनती दोस्तों को ये खास मैसेजेस WhatsApp Sticker, SMS और Facebook Greetings के जरिए भेजकर विश करें.

जो मेहनत कर,

परेशानियों से दूर होता है...

खून- पसीना बहाने को मजबूर होता है

वो हर इंसान मजदूर होता है...

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

(फाइल फोटो )

मजदूर हूं इस बात की कोई शर्म नहीं...

इंसानियत के अलावा

मजदूरों का कोई धर्म नहीं...

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

( फाइल फोटो )

चिलचिलाती धूप में काम करता हूं...

सुखी रोटी और पानी पीकर पेट भरता हूं..

दुनिया मुझे कहती है मजदूर...

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

( फाइल फोटो )

बिना बिस्तर के

सुकून वाली नींद सोता हूं...

दाल रोटी खाकर भी

तृप्त होता हूं.

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

( फाइल फोटो )

अमीरों के लिए

आलिशान महल बनाता हूं...

लेकिन खुद फूटपाथ पर

सोता हूं.

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

( फाइल फोटो )

रोटी की तलाश में

कई खुशियों से दूर हो गया...

कभी था मैं भी मां-बाप का राजा बेटा...

आज जरूरतों के कारण मजदूर हो गया..

मजदूर दिवस की शुभकामनाएं

( फाइल फोटो )

इस दिन सभी न्यूज चैनल्स, सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हैप्पी लेबर डे के मसेजेस दिखाए और सुनाए जाते हैं. कर्मचारी एक दूसरे को मैसेज भेजकर विश करते हैं. ऐसा करने से लेबर डे को लेकर लोगों में जागरूकता भी बढ़ती है.

Share Now

\