International Family Day 2020 Messages: इंटरनेशनल फैमिली डे पर इन हिंदी WhatsApp Status, Facebook Greetings, GIF Wishes, HD Images, Quotes, Wallpapers के जरिए दें अपनों को शुभकामनाएं
हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे 2020 (Photo Credits: File Image)

International Day of Families 2020 Messages In Hindi: कोरोना वायरस संकट के बीच आज (15 मई 2020) इंटरनेशनल डे ऑफ फैमिलीज (International Day of Families) यानी अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस (International Family Day) या विश्व परिवार दिवस (World Family Day) मनाया जा रहा है. दरअसल, साल 1993 में संयुक्त राष्ट्र संघ के एक प्रस्ताव द्वारा हर साल 15 मई को अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने का ऐलान किया गया था. इसके बाद साल 1994 को अंतरराष्ट्रीय परिवार वर्ष या वैश्विक परिवार दिवस घोषित किया गया था. साल 1995 से हर साल 15 मई को विश्व परिवार दिवस मनाने का यह सिलसिला जारी है. इस दिन परिवार के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस दिवस के लिए जिस प्रतीक चिह्न को चुना गया है, उसमें हरे रंग के गोल घेरे के बीच एक दिल और घर को अंकित किया गया है. जो यह बताता है कि किसी भी समाज का केंद्र परिवार ही होता है.

हम भले ही कितने ही आधुनिक क्यों न हो जाएं, लेकिन हकीकत तो यह है कि हम सभी परिवार के बगैर बिल्कुल अधूरे हैं, इसलिए इंटरनेशनल फैमिली डे यानी विश्व परिवार दिवस पर अपने प्रियजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों को खास होने का एहसास दिलाएं. साथ ही इस अवसर पर इन हिंदी वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ विशेज, एचडी इमेजेस, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- जिस परिवार में मां-बाप हंसते हैं,

उसी घर में भगवान बसते हैं.

हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे

हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे 2020 (Photo Credits: File Image)

2- परिवार में जब एक-दूसरे का साथ होता है,

तो कोई सदस्य कभी हिम्मत नहीं खोता है.

हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे

हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे 2020 (Photo Credits: File Image)

3- मां-बाप होते हैं परिवार की जान,

और बच्चे होते हैं परिवार की शान.

हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे

हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे 2020 (Photo Credits: File Image)

4- कितना प्यारा शब्द है परिवार,

जो घर के सभी सदस्यों को देता है आधार.

हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे यह भी पढ़ें: International Day of Families 2020 Wishes: सगे-संबंधियों को दें विश्व परिवार दिवस की शुभकामनाएं, भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Messages, GIF Images, SMS, Quotes और वॉलपेपर्स

हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे 2020 (Photo Credits: File Image)

5- जब परिवार का साथ है,

फिर डर किस बात का है.

हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे

हैप्पी इंटरनेशनल फैमिली डे 2020 (Photo Credits: File Image)

बेशक अगर हमारा परिवार हमारे साथ है या फिर हमारे पास संयुक्त परिवार की ताकत है तो हम बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना साथ मिलकर आसानी से कर सकते हैं, लेकिन आज के इस मॉडर्न दौर में संयुक्त परिवार की अहमियत कम होने लगी है और लोग अलग रहना पसंद करने लगे हैं. संयुक्त परिवार की एकता, ताकत, प्यार और उसकी अहमियत के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए इस दिवस मनाया जाता है.