International Day of the Girl Child 2023 Wishes: इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे की इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, GIF Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
साल 2011 में 19 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के प्रस्ताव को पारित किया, जिसके बाद 11 अक्टूबर 2012 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया और तब से यह सिलसिला बरकरार है. ऐसे में आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
International Day of the Girl Child 2023 Wishes in Hindi: हर साल 11 अक्टूबर को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है, जिसे 'इंटरनेशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड' (International Day of the Girl Child), 'इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे' (International Girl Child Day) और 'गर्ल चाइल्ड डे' (Girl Child Day) जैसे विभिन्न नामों से जाना जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनिया भर में बालिकाओं की हिस्सेदारी बढ़ाना, उनके सेहतमंद जीवन, शिक्षा, करियर, उनके अधिकारों और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना है. दरअसल, भारत समेत कई देशों में महिलाओं को कोई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. आपको बता दें कि एक गैर सरकारी संगठन ने प्लान इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के रूप में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने की शुरुआत की थी, फिर इस अभियान को दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने के लिए कनाडा सरकार से संपर्क किया था और कनाडा सरकार ने इस दिवस को मनाने का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में रखा था.
साल 2011 में 19 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के प्रस्ताव को पारित किया, जिसके बाद 11 अक्टूबर 2012 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया और तब से यह सिलसिला बरकरार है. ऐसे में आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- अगर बेटा है वारिस.
तो बेटी है पारस.
हैप्पी इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे
2- बेटी को मत समझो भार,
ये तो है जीवन का आधार.
हैप्पी इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे
3- बेटी को अधिकार दो,
बेटे जैसा प्यार दो!
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ.
हैप्पी इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे
4- आपकी लालसा है बेकार,
बिन बेटी के न चले संसार.
हैप्पी इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे
5- अलख जगाओ बेटी बचाओ,
भ्रूण हत्या का कलंक मिटाओ.
हैप्पी इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे
यहां गौर करने वाली बात तो यह है कि आज भले ही हम आधुनिक युग में जी रहे हैं, लेकिन दुनिया के कई हिस्सों में आज भी बालिकाओं के साथ भेदभाव किया जाता है और उन्हें कई तरह की यातनाएं झेलनी पड़ती हैं. आज भी बालिकाएं अशिक्षा, बाल विवाह, भेदभाव, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना जैसी कई समस्याओं से जूझ रही हैं. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पूरे विश्व की बालिकाओं के लिए समानता और उनके अधिकारों के प्रति जागरुकता फैलाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है. इस अवसर पर कई देशों में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.