India Republic Day 2024 Google Doodle: भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस (75th Republic Day) धूमधाम से मना रहा है. देश के गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर सर्च इंजिन गूगल (Google) ने भी एक शानदार डूडल (Doodle) समर्पित किया है, जिसमें ब्लैक एंड व्हाइट और कलर परेड (Parade) की झलकियां दिखाई गई हैं. गणतंत्र दिवस के इस खास गूगल डूडल में कई स्क्रीन दिखाए गए, जिसमें से एक टीवी स्क्रीन पर ब्लैक एंड व्हाइट, जबकि दूसरे टीवी स्क्रीन पर कलर परेड दिखाई गई है. डूडल में दो टीवी के बाद एक स्मार्टफोन दिखाया गया है. बताया जा रहा है कि 75वें गणतंत्र दिवस के इस खास डूडल को वृंदा जावेरी ने बनाया है. यह भी पढ़ें: Republic Day 2024 Greetings: गणतंत्र दिवस के इन मनमोहक WhatsApp Status, GIF Images, HD Wallpapers और Photos Wishes को भेजकर दें बधाई
आपको बता दें कि पिछले साल गुजरात के पार्थ कोठेकर नाम के कलाकार ने गणतंत्र दिवस का गूगल डूडल बनाया था, जिसमें एक जटिल हाथ से काटी गई कागज की कलाकृति तैयार की गई थी. कलाकृति में गणतंत्र दिवस परेड से जुड़ी कई चीजों को जोड़ा गया था, जिनमें राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, सीआरपीएफ की मार्चिंग टुकड़ी और मोटरसाइकिल सवार को दिखाया गया था.
26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन साल 1950 में भारतीय संविधान को लागू किया गया था, जिसके साथ भारत ने खुद को संप्रभु, लोकतांत्रिक और गणराज्य घोषित किया था. दरअसल, 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश साम्राज्य से आजादी के बाद भारत ने अपने संविधान का मसौदा तैयार करना शुरु कर दिया था. यह भी पढ़ें: Tiranga DP Images & HD Wallpapers: गणतंत्र दिवस पर अपनी प्रोफाइल पर लगाएं तिरंगे की फोटो, यहां से करें डाउनलोड
भारत की संविधान सभा को शासकीय दस्तावेज पर चर्चा करने, इसे संशोधित करने और अनुमोदन करने में दो साल से ज्यादा का समय लग गया. संविधान सभा की मसौदा समिति के अध्यक्ष डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर (Dr. Babasaheb Ambedkar) की अध्यक्षता में संविधान सभा का पहला सत्र 9 दिसंबर 1946 को आयोजित किया गया था, जबकि इसका अंतिम सत्र 26 नवंबर 1949 को हुआ था, फिर भारतीय संविधान को 25 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. संपूर्ण देश में संविधान लागू होने की याद में हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है.