Independence Day 2022 Messages in Hindi: इस साल भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो चुके हैं और देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मना रहा है. हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर देशवासियों को संबोधित करते हैं. इसके बाद देश की तीनों सेनाओं द्वारा परेड और रंगारंग झांकियों का आयोजन किया जाता है. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में देश की विविधिता में एकता की अनूठी झलक देखने को मिलती है. इस दिवस को धूमधाम से मनाने के लिए स्कूलों, कॉलेजों, दफ्तरों और विभिन्न संस्थानों को तिरंगे से सजाया जाता है. इस दिन हर हिंदुस्तानी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे (Indian Flag Tiranga) को फहराकर उसे सलाम करता है. हर कोई जाति-धर्म और मजहब की दीवारों को गिराकर साथ मिलकर आजादी का जश्न मनाता है और तिरंगे के रंग में हर हिंदुस्तानी सराबोर नजर आता है.
इस साल देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और पीएम मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है, जिसमें देशवासियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस पर आप अपनों को शुभकामनाएं न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को भेजकर दोस्तों-रिश्तेदारों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
1- वतन है मेरा सबसे महान,
प्रेम सौहार्द का दूजा नाम,
वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान,
शांति का दूत है मेरा हिंदुस्तान !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई
2- सुंदर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
जहां हर जुबां पर सर्वधर्म समभाव और जय हिंद का नारा है,
निश्छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई
3- न सिर झुका है कभी,
और न झुकने देंगे कभी,
जो अपने दम पर जिएं,
सच में जिंदगी है वही.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई
4- तिरंगा देश की शान है,
हर भारतीय का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिंद की जान है,
तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिंदुस्तान है.
जय हिंद । जय भारत ।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई
5- अपनी धरती अपना है ये वतन,
मेरा है... मेरा है... ये वतन...
इस पर जो आंख उठाएगा,
जिंदा दफना दिया जाएगा,
मुझे जान से भी प्यारा है ये वतन.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई
गौरतलब है कि करीब 200 सालों तक अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों में जकड़े रहने के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था. इस आजादी के लिए हमारे देश के कई स्वतंत्रता सेनानियों ने न सिर्फ आंदोलन किए बल्कि कइयों ने हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए, इसलिए स्वतंत्रता दिवस देश के हर व्यक्ति के लिए बेहद मायने रखता है. यह दिवस भारत के हर नागरिक को अपने देश के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने का खास अवसर प्रदान करता है.