Independence Day 2020 Virtual Celebrations and Activities: हर भारतीय के लिए कल यानि 15 अगस्त का दिन गौरव का दिन है. बताना चाहते हैं कि इसी दिन देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. 15 अगस्त का दिन देश में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस साल पूरा देश आजादी की 74वीं सालगिरह (74th Indian Independence Day) मना रहा है. हर साल देश में आज के दिन कई कार्यक्रम रखे जाते हैं. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण लोगों के एक जगह जुटने पर पाबंदी है. लेकिन आप आजादी का जश्न अलग तरीके से मना सकते हैं.
बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण लोग अपने घरों में हैं. इसी कड़ी में हम आपके लिए लाए हैं अंतिम समय में कुछ खास आईडिया जिसके जरिए आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ आजादी का जश्न मना सकते हैं.अगर आपके मन में चिंता है कि आप कैसे मनाए इसका जश्न तो हम आपको बताना चाहते हैं कि पतंग बनाने से लेकर बॉलीवुड के हिंदी गाने गाकर आप आजादी का जश्न मना सकते हैं. यह भी पढ़ें-Dry Day in India on 15th August 2020: स्वतंत्रता दिवस पर देशभर में ड्राई-डे, मुंबई-बेंगलुरु और दिल्ली सहित किसी भी पब और बार में नहीं परोसी जाएगी शराब
उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पतंग उड़ाना एक आम पारंपरिक प्रथा है. इसके जरिए आप स्वतंत्रता की भावना को प्रदर्शित कर सकते हैं. इसका ऐतिहासिक महत्व भी है. साथ ही आप बॉलीवुड के देशभक्ति से जुड़े हिंदी गानों को गाकर आजादी का जश्न मना सकते हैं. इसके लिए आप वीडियो कॉल अपने दोस्तों को कर सकते हैं.
वहीं 15 अगस्त के खास मौके पर तिरंगा बनाने के लिए फ्लैग मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन कर सकते हैं. वैसे हर साल स्चूलों में छात्रों को भारत का तिरंगा बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इसके साथ ही Tricolour फूड भी बना सकते हैं. जिसमें गाजर का हलवा, बर्फी, लोकी का हलवा शामिल है.