Independence Day 2020 Mehndi Designs: स्वतंत्रता दिवस पर अपनी हथेली पर रचाएं Tricolour पैटर्न वाली मेहंदी, इन लेटेस्ट डिजाइन्स से बनाएं इस राष्ट्रीय पर्व को खास (Watch Videos)
15 अगस्त के दिन आप अपनी देशभक्ति की भावनाओं को तिरंगे वाली खूबसूरत मेहंदी रचाकर भी व्यक्त कर सकती हैं. इस दिन आप तिरंगे वाली डिजाइन से लेकर कुछ लोकप्रिय स्मारकों को भी मेहंदी के जरिए अपनी हेथली पर रचा सकती हैं और इस राष्ट्रीय पर्व को खास बना सकती हैं.
Independence Day 2020 Mehndi Designs: भारतीय संस्कृति (Indian Culture) में किसी भी महत्वपूर्ण त्योहार या व्रत की शुभता बढ़ाने के लिए महिलाएं और लड़कियां अपने हाथों में मेहंदी (Mehndi) रचाती हैं. मेहंदी रचाना सदियों से हमारे तमाम धार्मिक त्योहारों का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. ऐसे में जब बात स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) का उत्सव मनाने की हो तो महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी (Mehendi) न रचाएं ऐसा कैसे हो सकता है? जी हां, स्वतंत्रता दिवस महज एक राष्ट्रीय पर्व (National Festival) नहीं है, बल्कि ये हमारी आजादी का प्रतीक है, क्योंकि 15 अगस्त 1947 के दिन ही भारत करीब 200 साल बाद अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था, इस साल 74वां स्वतंत्रता दिवस (74th Independence Day) मनाया जा रहा है, ऐसे में इसका जश्न भी शानदार होना चाहिए.
15 अगस्त के दिन आप अपनी देशभक्ति की भावनाओं को तिरंगे वाली खूबसूरत मेहंदी रचाकर भी व्यक्त कर सकती हैं. इस दिन आप तिरंगे वाली डिजाइन से लेकर कुछ लोकप्रिय स्मारकों को भी मेहंदी के जरिए अपनी हेथली पर रचा सकती हैं और इस राष्ट्रीय पर्व को खास बना सकती हैं. इस खास अवसर के लिए हम लेकर आए हैं स्वतंत्रता दिवस स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने हाथों पर अप्लाई कर सकती हैं.
आसान व खूबसूरत मेहंदी डिजाइन
स्वतंत्रता दिवस मेहंदी डिजाइन
आसान स्वतंत्रता दिवस मेहंदी डिजाइन
बहरहाल, ये स्वतंत्रता दिवस के कुछ डीआईवाई पैटर्न हैं, लेकिन इसमें आप अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकती हैं. अपनी क्रिएटिविटी को जोड़कर आप मेहंदी के डिजाइन को अपनी पसंद के अनुसार और भी खूबसूरत बना सकती हैं. मेहंदी के आकर्षक डिजाइन के अलावा आप सफेद, केसरिया और हरे रंग का परिधान पहन सकते हैं, इसके अलावा अपने घर पर ट्राई कलर व्यंजनों को बनाकर परिवार साथ इस दिन को स्पेशल बना सकते हैं. आप सभी को 74वें स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.