Mother's Day 2020 Homemade Gifts Ideas: लॉकडाउन में मदर्स डे को इस तरह बनाएं खास, अपनी मां को घर पर बनें इन आकर्षक तोहफों से दें सरप्राइज

इस मदर्स डे पर अगर आप अपनी मां को कुछ स्पेशल गिफ्ट देकर विश करेंगे, तो यह दिन और भी यादगार हो जाएगा. यहां हम आपको कुछ खास गिफ्ट आइडियाज बता रहें हैं जिनसे आप घर पर ही आकर्षक गिफ्ट्स तैयार कर सकते हैं.

भारत समेत कई देशों में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother's Day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल मदर्स डे 10 मई (10th May) को आ रहा है. इस मदर्स डे पर अगर आप अपनी मां को कुछ स्पेशल गिफ्ट देकर विश करेंगे, तो यह दिन और भी यादगार हो जाएगा. यूं तो मां को देने के लिए कई सारी चीजें हैं लेकिन कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) घोषित है. इस कारण हम बाजार जाकर कुछ खरीद नहीं सकते. लेकिन हमारे पास इसका हल है जिससे आप घर पर रहकर ही अपनी मां को मदर्स डे पर बेहतरीन गिफ्ट्स दे सकते हैं. यहां हम आपको कुछ खास गिफ्ट आइडियाज बताएंगे जिससे आपको घर से बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

मदर्स डे का पूरा दिन मां के नाम समर्पित करें और घर के सभी लोग इस दिन को जश्न के तौर पर मनाएं. इन दिनों हम सभी क्वॉरेंटाइन में हैं, इसलिए घर पर कुछ बनाने के लिए हमारे पास प्रयाप्त समय है. हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीके बता रहे हैं. आपकी सुविधा के लिए कुछ वीडियोज भी हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलवा आप यूट्यूब पर अन्य ऐसे कई वीडियोज खुद से देख सकते हैं.

फोन कवर डिजाइन करें

यदि आपकी मां एक साधारण फोन कवर का इस्तेमाल कर रही है, तो इसे हटाएं और इसकी जगह उनके फोन को एक आकर्षक कवर से सजाएं. अगर आप एक अच्छे आर्टिस्ट हैं तो आप खुद से फोन कवर को एक अच्छा लुक दे सकते हैं, नहीं तो नीचे दिए गए वीडियो की मदद से आप कवर डिजाइन करना सीख सकते हैं. ऐसे अन्य वीडियोज आपको यूट्यूब पर मिल जाएंगे. अपनी पसंद से एक डिजाइन चुन कर आप अपनी मां के कवर को स्पेशल बना सकते हैं.

यहां देखें फोन कवर डिजाइन करने के लिए वीडियो-

पेंटेड बैग

हम सब में से अधिकांश की माताओं के पास ऐसे बैग होते हैं, जिन्हें वह अक्सर बाहर लेकर जाती हैं. यह एक छोटा या एक बड़ा कपड़े का बैग हो सकता हैं, जिसमें वह बाहर से सब्जियां या अन्य चीजें लेकर आती हैं. अगर आपकी मां इन सब चीजों के लिए एक सादे बैग का इस्तेमाल करती हैं, तो आप कुछ आसान पेंटिंग ट्यूटोरियल देख कर उनके इस सिंपल से बैग को सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं. इसके लिए आपको एक सादा बैग और कुछ कलर्स चाहिए. नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप बैग पेंट करना सीख सकते हैं.

वीडियो में सीखें बैग पेंट करने का तरीका-

अपसाइकल्ड बॉटल्स जीत लेंगे दिल

आपके पास खाली बोतल, ग्लास या जार तो जरुर होंगे. बस फिर क्या, आप इन सब को एक खूबसूरत फूलदान में बदल सकते हैं. यह तोहफा आपकी मां को जरुर पसंद आएगा और आपकी स्मार्टनेस और मेहनत को देखकर उन्हें खुशी भी होगी. नीचे दिए वीडियो से सीखें जार को डेकोरेट करने का तरीका.

ऐसे करें जार/ ग्लास बॉटल को डेकोरेट-

मां को खिलाएं अपने हाथ का खाना-

मदर्स डे पर आप अपनी मां को उनकी पसंदीदा डिश खिलाने का आइडिया बेस्ट साबित हो सकता है. इन दिनों आप किसी होटल में नहीं जा सकते हैं, इसलिए अपनी मां को अपने हाथ का बना हुआ खाना खिलाएं. यह उनके लिए एक खास तोहफा होगा. आप अपनी मां की पसंद की कोई भी डिश बना कर उन्हें खिला सकते हैं. आप यूट्यूब पर कोई भी डिश सर्च कर सकते हैं, जिससे आप आसानी से वीडियो देखकर कुछ अच्छा बना सकते हैं. मदर्स डे पर अपनी मां को किचन से आराम दें और खुद यह जिम्मेदारी संभालकर उन्हें खुश करें.

एक प्यारा सा कार्ड

ग्रीटिंग कार्ड देना हमेशा से ही स्पेशल रहा है. आप इस मदर्स डे पर अपनी मां को अपने हाथ से कार्ड बनाकर दे सकते हैं. कार्ड पर आप मां के लिए स्पेशल मैसेज लिखकर उन्हें हर चीज के लिए शुक्रिया कह कर अपना प्यार जता सकते हैं. नीचे दिए गए वीडियो से आप कार्ड बनाना सीख सकते हैं.

यहां देखें कार्ड कैसे बनाएं-

मां हम सब के लिए भगवान की तरफ से दिया गया सबसे बड़ा और नायाब तोहफा है. मां के साथ हमारा हर एक दिन खास हैं. इस बार 10 मई रविवार का दिन आप अपनी मां के लिए खास बनाएं. मां के प्यार, त्याग और ममता के लिए उन्हें प्यार भरे अंदाज में शुक्रिया कहें. मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट और सरप्राइज देकर विश करें.

Share Now

\