Holika Dahan 2024 Messages: हैप्पी होलिका दहन! दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, Shayaris, GIF Greetings और Photo SMS
होलिका दहन पर लकड़ियों, कंडों या उपलों से होलिका तैयार की जाती है, फिर शुभ मुहूर्त में होलिका की अग्नि को जलाया जाता है. होलिका दहन के दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर कर उन्हें हैप्पी होलिका दहन कह सकते हैं.
Holika Dahan 2024 Messages in Hindi: रंगों और उमंगों के त्योहार होली (Holi) से ठीक एक दिन पहले होलिका दहन (Holika Dahan) का त्योहार मनाया जाता है. आज यानी 24 मार्च 2024 को देशभर में होलिका दहन का पर्व मनाया जा रहा है, जिसे छोटी होली (Chhoti Holi) के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन पूर्णिमा के दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर होलिका दहन का त्योहार मनाया जाता है. इस पर्व से जुड़ी पौराणिक कथा के अनुसार, असुर हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु के परम भक्त थे, लेकिन यह बात हिरण्कश्यप को बिल्कुल भी पसंद नहीं थी. ऐसे में हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका को भक्त प्रह्लाद को मारने का आदेश दिया. बताया जाता है कि होलिका को अग्नि में न जलने का वरदान मिला था, इसलिए वो भक्त प्रह्लाद को अपनी गोद में लेकर अग्नि में बैठ जाती हैं, लेकिन श्रीहरि अग्नि से अपने भक्त की रक्षा करते हैं और होलिका खुद उस अग्नि में जलकर भस्म हो जाती है.
होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का पावन पर्व है. इस दिन लकड़ियों, कंडों या उपलों से होलिका तैयार की जाती है, फिर शुभ मुहूर्त में होलिका की अग्नि को जलाया जाता है. होलिका दहन के दिन लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को दोस्तों-रिश्तेदारों संग शेयर कर उन्हें हैप्पी होलिका दहन कह सकते हैं.
1- होलिका दहन का पर्व है,
इसमें जला दो अपना घमंड,
नकारात्मकता और जलन,
आओ मिलकर करें नया आगाज...
हैप्पी होलिका दहन
2- होली जली है बुराई के रूप में,
बचे हैं प्रह्लाद सच्चाई के रूप में,
खुश रहें आप दुनिया में हमेशा ,
होलिका दहन पर यही है कामना.
हैप्पी होलिका दहन
3- अच्छाई की जीत हुई है,
आज बुराई हार गई है,
देखो होली से एक दिन पहले,
होलिका दहन की शुभ घड़ी आई है.
हैप्पी होलिका दहन
4- होलिका दहन के साथ ही,
आप सभी के दुखों का नाश हो,
होलिका दहन के पर्व की,
आप सभी को हार्दिक बधाई.
हैप्पी होलिका दहन
5- हे प्रभु आप रहना सदा मेरे मन में,
दूर रहे बुराइयां सदा सबके जीवन से,
होलिका दहन पर यही कामना मेरी,
सुख-शांति हो मेरे देश के कण-कण में.
हैप्पी होलिका दहन
गौरतलब है कि होलिका दहन की अग्नि में लोग गोबर के उपले, गेंहू की नई बालियां, नारियल और उबटन डालते हैं. ऐसी मान्यता है कि होलिका दहन से पहले होलिका की सात परिक्रमा करके उसमें मिठाई, उपले, इलायची, लौंग, अनाज इत्यादि अर्पित करने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इसके साथ ही व्यक्ति को अच्छे आरोग्य की प्राप्ति होती है और सारी नकारात्मकता अग्नि में जलकर भस्म हो जाती हैं.