Holi Mubarak Wishes 2021: होली पर ये GIF Images, WhatsApp Stickers,  Facebook Greetings, भेजकर दें बधाई
होली मुबारक (Photo Credits: File Image)

Holi Mubarak Wishes 2021: होली (Holi 2021) को रंगों के त्योहार के रूप में जाना जाता है. यह भारत में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. प्रत्येक वर्ष मार्च में लोगों द्वारा उत्साह के साथ होली मनाई जाती है. जो लोग इस त्योहार को मनाते हैं, वे हर साल रंगों के साथ खेलने और मनोरम व्यंजनों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. होली दोस्तों और परिवार के साथ खुशियां मनाने वाला त्योहार है. लोग अपनी परेशानियों को भूल जाते हैं और भाईचारे के साथ इस त्योहार का आनंद लेते हैं.

पौराणिक कथा अनुसार हिरण्यकश्यप नाम का एक दुष्ट राजा था. उनका एक पुत्र था जिसका नाम प्रह्लाद था और उसकी एक बहन थी जिसका नाम होलिका था. हिरण्यकश्यप को भगवान ब्रह्मा ने आशीर्वाद दिया था कि उसे कोई भी मानव, जानवर या हथियार मार नहीं सकता था. यह आशिर्वाद पाने के बाद उसमें मंडघ आ गया. वो अपने आपको भगवान मानने लगा और प्रजा को भी उसे  मानने और पूजा का आदेश दिया. यहां तक कि उसने अपने बेटे प्रहलाद को भी नहीं बख्शा. हिरण्यकश्यप द्वारा प्रहलाद को बार बार समझाने के बाद भी उसने अपने पिता को पूजने से इनकार कर दिया. अपने बेटे द्वारा उसकी बात न मानने के कारण हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन के साथ प्रह्लाद को मारने की योजना बनाई. होलिका को वरदान था कि वो कभी किसी आग से नहीं जल सकती. वह प्रहलाद को अपनी गोद में लेकर आग में बैठ गई. इस आग में होलिका जल गई और प्रह्लाद सुक्षित रनिकल गया. इस प्रकार, लोगों ने होली को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाना शुरू कर दिया. इस शुभ दिन लोग मैसेजेस भेजकर शुभकामनाएं देते हैं, अप भी नीचे दिए गए मैसेजेस भेजकर होली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- नेचर का हर रंग आप पे बरसे,

हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,

रंग दे आपको मिल के सारे इतना,

कि आप वो रंग उतारने को तरसे...

होली मुबारक

होली मुबारक (Photo Credits: File Image)

2- होली का रंग कुछ पलों में धुल जाएगा,

पर दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा,

यही तो है असली रंग हमारी जिदंगी के,

जितना रंगों उतना गहरा होता ही जाएगा.

होली मुबारक

होली मुबारक (Photo Credits: File Image)

3- त्यौहार ये रंग का,

त्यौहार ये भंग का,

मस्ती में मस्त हो जाओ आज,

होली में दुगना मजा है यार के संग का.

होली मुबारक

होली मुबारक (Photo Credits: File Image)

4- वो गुलाल की ठंडक,

वो शाम की रौनक,

वो लोगों का गाना,

वो गलियों का चमकना,

वो दिन में मस्ती,

वो रंगों की धूम.

होली मुबारक

होली मुबारक (Photo Credits: File Image)

5- होली है भई होली है,

बुरा न मानो होली है!

आओ मिल के खुशियां मनाएं,

अपनों को हम रंग लगाएं!

होली मुबारक

होली मुबारक (Photo Credits: File Image)

होली प्रेम और भाईचारा फैलाती है. यह त्यौहार सद्भाव और खुशी लाता है. होली बुराई पर अच्छाई की  विजय का प्रतीक है. रंगों का यह त्यौहार लोगों को एकजुट करता है और जीवन से सभी प्रकार की नकारात्मकता को दूर करता है. हमारी ओर से आप सभी को होली की शुभकामनाएं!