Hindi Diwas 2019 Messages: हिंदी दिवस के खास मौके पर अपने प्रियजनों को इन शानदार Wishes, Facebook Greetings, WhatsApp Status, GIF, Photo SMS और Wallpapers के जरिए दें बधाई
हिंदी दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

Hindi Diwas 2019 Wishes In Hindi: भारत की राजभाषा हिंदी (Rajbhasha Hindi) है, इसलिए इसके सम्मान में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Diwas) का आयोजन किया जाता है. 14 सितंबर का दिन हिंदी भाषियों और हिंदी प्रेमियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि यह दिन हिंदी भाषा को समर्पित होता है. दरअसल, हिंदी भाषा (Hindi Language) को बढ़ावा देने और उसे सम्मान प्रदान करने के मकसद से ही हिंदी दिवस (Hindi Diwas Celebration) मनाया जाता है. भले ही हम सालों से हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के मकसद से हिंदी दिवस मनाते आ रहे हैं, लेकिन हकीकत तो यह है कि अंग्रेजी भाषा के इस दौर में हिंदी दिवस मनाना महज एक औपचारिकता बनकर रह गया है. दरअसल, आजादी के 2 साल बाद ही 14 सितंबर 1949 को हिंदी को संविधान सभा में राजभाषा का दर्जा दिया गया था. हिंदी भाषा को भारतीय संविधान द्वारा राजभाषा घोषित किए जाने के लगभग 70 साल हो गए हैं, लेकिन विदेशी भाषा के प्रभाव में आकर लोग अपनी राष्ट्रभाषा व राजभाषा को पीछे छोड़ते जा रहे हैं.

हालांकि 14 सितंबर का दिन हिंदी भाषा ने नाम समर्पित है, इसलिए इस दिन हिंदी भाषा के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस खास अवसर पर लोग फेसबुक, वॉट्सऐप, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया के जरिए हिंदी दिवस के मैसेजेस, ग्रीटिंग्स, एसएमएस, वॉलपेपर्स, कोट्स और जीआईएफ भेजकर बधाई जरूर देते हैं. आप भी इस अवसर पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- हिंदी का सम्मान,

देश का सम्मान है,

हमारी स्वतंत्रता कहां है,

राष्ट्रभाषा हिंदी जहां है.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Hindi Diwas 2019 Wishes: हिंदी प्रेमियों के लिए बेहद खास है हिंदी दिवस, भेजें ये प्यारे WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, GIF, Photo SMS, Wallpapers और दें शुभकामनाएं

हिंदी दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

2- हिंदी है मातृभाषा हमारी,

हिंदी है हमें बड़ी ही प्यारी,

हिंदी की सुरीली वाणी,

हमें लगे हर पल प्यारी.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

हिंदी दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

3- हिंदी है तो हैं हम,

बिन हिंदी क्या हैं हम,

हिंदी से बढ़ती देश की शान,

इससे ही होगा हमारा सम्मान.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

हिंदी दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

4- हिंदी भारत माता की बिंदी है,

इसे मस्तक पर सजाना है,

यह भारत माता का वो गहना है,

जिसे हमें सर-आंखों पर बिठाना है.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

हिंदी दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

5- हिंदी आर्शीवाद सी है, अंग्रेजी एक आफत है,

हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं, यह हमारी विरासत है,

हिंदुस्तान में लगी भाषाओं की अनेकों फुलवारी है,

इनमें हमको सबसे प्यारी मातृभाषा हमारी है.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं यह भी पढ़ें: Hindi Diwas 2019: भारत के अलावा दुनिया के इन देशों में बोली जाती है हिंदी, जानकर आपको भी होगा इस भाषा पर गर्व

हिंदी दिवस 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू होने के साथ-साथ राजभाषा नीति को भी लागू किया गया था. संविधान के अनुच्छेद 343 (1) के तहत यह साफ किया गया है कि भारत की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी है. हालांकि 26 जनवरी 1965 को संसद में यह प्रस्ताव पारित हुआ कि हिंदी का सभी सरकारी कार्यों में उपयोग किया जाएगा, लेकिन उसके साथ-साथ अंग्रेजी का भी सह राजभाषा के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा.