Herath Poshte 2020: हर-हर महादेव... बम-बम भोले के जयकारे आज देशभर में गूंज रहे हैं. महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के इस पावन अवसर पर तमाम शिव भक्तों पर भोलेबाबा (Bhole Baba) की भक्ति की खुमारी छाई हुई है. एक ओर जहां महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है तो वहीं कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandits) हेरथ पोश्ते (Herath Poshte) का पर्व मना रहे हैं. हेरथ पोश्ते कश्मीरी पंडितों का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है, जिसे वो बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं. हेरथ शब्द संस्कृत भाषा से लिया गया है, जिसका हिंदी अर्थ है हररात्रि या शिवरात्रि. महाशिवरात्रि के पर्व को ही जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में हेरथ (Herath) कहा जाता है, जिसकी तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं. हेरथ के त्योहार को कश्मीरी पंडितों की संस्कृति का अहम हिस्सा माना जाता है, जो कश्मीरी लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का काम करता है.
कश्मीरी पंडितों के इस सबसे बड़े उत्सव हेरथ की प्रधानमंत्री मोदी ने भी शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कश्मीरी पंडितों को इस पर्व की बधाई देते हुए लिखा है- हेरथ मुबारक! सब तरफ शांति और समृद्धि हो. सभी सुखी और स्वस्थ रहें. यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2020 Wishes & Images: भगवान शिव के इन मनमोहक WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Photos और Wallpapers को भेजकर अपनों से कहें हैप्पी महाशिवरात्रि
पीएम मोदी ने दी हेरथ की शुभकामनाएं-
Herath Mubarak!
May there be peace and prosperity all over. Praying for everyone's happiness and good health. 🙏🏽
— Narendra Modi (@narendramodi) February 20, 2020
हेरथ पोश्ते के इस शुभ अवसर पर तमाम कश्मीरी पंडित अपने घरों में भगवान शिव, माता पार्वती, श्रीगणेश, कार्तिकेय समेत नंदी की स्थापना करते हैं और विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि इस दिन भगवान वटुकनाथ घरों में मेहमान बनकर रहते हैं और इसके लिए भक्त कई दिन पहले से ही अपने घरों में तैयारियां शुरू कर देते हैं. इस खास अवसर पर ट्विटर पर हेरथ की शुभकामना संदेशों को शेयर करके कश्मीरी पंडित एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई दे रहे हैं. चलिए एक नजर डालते हैं. यह भी पढ़ें: Maha Shivratri 2020 Messages: महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIF Images, Photo SMS और वॉलपेपर्स
हेरथ पूजा
#HERATH MUBARAK
Preparation for the celebration of #Mahashivratri at home. The day of Shiv and Shakti’s Marriage. Union of Shiva (purush) and Shakti (prakriti).. the inseparables.. ARDHNARISHWAR 🙏 #herathmubarak #महाशिवरात्रि #MahaShivRatri2020 #अर्धनारीश्वर #शिवशक्ति pic.twitter.com/oiqJqoYhFR
— Meenakshi K Raina (@MinakshiKandwal) February 20, 2020
हेरथ की शुभकामनाएं
Herath Mubharak#HerathPoshte pic.twitter.com/e5K30EFmwl
— Jhanvi Bhat (@JhanviBhat) February 20, 2020
हेरथ पर्व के लिए खास पकवान
#Herath is all about food 😁 #HerathPoshte pic.twitter.com/jYEK6xOrfR
— Meenakshi Raina🧡 (@mystic_meera) February 20, 2020
हेरथ पोश्ते की खास पूजा
#MahaShivRatri2020 #HerathMubarak #HerathPoshte pic.twitter.com/60ARzbxAlK
— Arvind Booni (@arvindbooni) February 21, 2020
भगवान शिव सब पर कृपा करें
Herath Poshte to all my Kashmiri friends celebrating today. Maha Shivratri greetings to all who will celebrate tomorrow. Shivratri festivities last a fortnight in Kashmiri homes. May Shiva bless us all.
— Sunanda Vashisht (@sunandavashisht) February 20, 2020
गौरतलब है कि हेरथ पोश्ते को कश्मीरी पंडितों की संस्कृति से जोड़कर देखा जाता है और इसे परंपरागत तरीके से मनाया जाता है. इस दिन पूजा के दौरान पीतल के बर्तनों का इस्तेमाल किया जाता है. इस दिन के स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं जिसमें कमल, ककड़ी और गांठगोभी को शामिल किया जाता है, जिसे जम्मू-कश्मीर में मोंजी और नदरू के नाम से जाना जाता है. इस दिन कलश और गागर में अखरोट भरे जाते हैं, जिन्हें चारों वेदों का प्रतीक माना जाता है. इस दिन भगवान शिव को पंचामृत स्नान कराया जाता है और फूल, बेलपत्र, धूतरा, भांग, भस्म इत्यादि अर्पित करके उनकी पूजा की जाती है.