Happy Vishu 2020 Wishes: विशु के शुभ अवसर पर सगे-संबंधियों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Images, Wallpapers, SMS और दें शुभकामनाएं
केरल में विशु पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और केरल के सभी हिंदू परिवार इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. केरल वासियों के नव वर्ष के पर्व विशु पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. आप भी इस खास अवसर पर अपने सगे-संबंधियों को इन हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, इमेज, वॉलपेपर्स और एसएमएस के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Vishu/Kerala New Year 2020 Wishes In Hindi: केरल (Kerala) वासियों के लिए आज का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज (14 अप्रैल) को केरल नववर्ष (Kerala New Year) यानी विशु (Vishu) का त्योहार मनाया जा रहा है. यह केरल के प्राचीनतम पर्वों में से एक है, जिसका धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व बताया जाता है. एक ओर जहां विशु के पर्व को नए साल के आगमन के तौर पर मनाया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ इस दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की विशेष पूजा-अर्चना का भी विधान है. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, विशु भगवान विष्णु के श्रीकृष्ण अवतार को समर्पित है, इसलिए इस दिन उनकी खास पूजा-अर्चना की जाती है. माना जाता है कि इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) ने नरकासुर नामक असुर का वध किया था और लोगों को उसके अत्याचार से मुक्त कराया था.
केरल में विशु पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और केरल के सभी हिंदू परिवार इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. केरल वासियों के नव वर्ष के पर्व विशु पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. आप भी इस खास अवसर पर अपने सगे-संबंधियों को इन हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, इमेज, वॉलपेपर्स और एसएमएस के जरिए शुभकामनाएं (Vishu/kerela New Year Wishes) दे सकते हैं.
1- पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोचकर उदास न हो तुम,
विशु के जश्न में धूम मचाओ तुम.
विशु की शुभकामनाएं
2- भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल.
विशु की शुभकामनाएं
3- नए साल में गुलाब ढेरों खिलाने हैं,
रोते हुए दोस्त सारे मनाने हैं,
बंद आंखों में जो चुभ रहे हैं रेत की तरह,
पलको को खोल के आंसू सारे गिराने है.
विशु की शुभकामनाएं
4- हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
विशु की शुभकामनाएं
5- हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नए साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है...
विशु की शुभकामनाएं
विशु GIF इमेज
मलयालम कैलेंडर के अनुसार, विशु से सौर नववर्ष शुरु होता है. इस दिन सूर्य अपनी राशि बदलकर मेडम (मेष) राशि में प्रवेश करते हैं और यहीं से एक साल के लिए राशिचक्र की यात्रा प्रारंभ होती है. इस दिन विशु भोज का आयोजन किया जाता है, जिसमें करीब 26 तरह के शाकाहारी पकवान बनाए जाते हैं. इसके अलावा इस दिन झांकी निकाली जाती है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन होने की वजह से किसी भी पर्व को धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा है.