Happy Vishu 2019: प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति कोविंद और राहुल गांधी समेत इन दिग्गज नेताओं ने दी मलयाली न्यू ईयर विशु की शुभकामनाएं
मलयाली न्यू ईयर विशु के इस बेहद खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं.
Happy Vishu 2019: विशु मलयाली न्यू ईयर है (Malayalam New Year) जिसे केरल (Kerala) वासियों का प्रमुख त्योहार और नए साल का आगाज माना जाता है. केरल में आज यानी 15 अप्रैल 2019 को विशु (Vishu) का त्योहार मनाया जा रहा है. विशु का पर्व केरल के लोगों के लिए इसलिए भी बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन धान की बुआई का काम शुरु किया जाता है. माना जाता है कि इस पर्व को मनाने की शुरुआत 844 ई. में स्टनु रवि के शासन काल में हुई थी, तब से लेकर अब तक हर साल इस पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यताओं के मुताबिक, इस समय सूर्य का प्रकाश बिल्कुल सीधे भगवान विष्णु (विशु) (Bhagwan Vishnu) पर पड़ता है, इसलिए इस दिन भगवान विष्णु और उनके अवतार श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की पूजा की जाती है.
मलयाली न्यू ईयर का जश्न केरल में बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और लोग एक-दूसरे को इस पर्व की बधाईयां भी दे रहे हैं. ऐसे में भला हमारे दिग्गज नेता कैसे पीछे रह जाते? विशु के इस बेहद खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है-' विशु की शुभकामनाएं ! आगे का यह एक वर्ष आपके लिए शानदार साबित हो.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विशु की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- बैसाखी, विशु, मेसादी, रोंगाली बिहू, नबा बरसा, वैसाखड़ी, पुथांडू पिरप्पु की शुभकामनाएं. ये त्योहार विविधता और विविध परंपराओं के बीच हमारे देश की साझा विरासत को दर्शाते हैं. ये आप सभी के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लेकर आए. यह भी पढ़ें: Pohela Boishakh 2019: पोहेला बोइशाख बंगाली समुदाय के लिए है बेहद खास, इस दिन लोग एक-दूसरे को शुभो नोबो बोरसो कह कर देते हैं नए साल की बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मलयाली न्यू ईयर विशु की शुभकामनाएं दी है.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी-
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को बैसाखी, विशु, मेसादी, रोंगाली बिहू, नबा बरसा, वैसाखड़ी और पुथांडू पीरप्पु की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि फसल का ये त्योहार, जो जीवन और विकास का प्रतीक है शांति और समृद्धि लेकर आए. वास्तव में विविधता में ही हमारी एकता सामने आती है.
राजनाथ सिंह-
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया- केरल के सभी अद्भुत लोगों, भारत और विदेशों में रहने वाले सभी मलयाली लोगों को मेरा हार्दिक अभिवादन. नया साल सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए.
पीयूष गोयल-
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया- पुथांडू, महा विशुबा संक्रांति, बोहाग बिहू, विशु और पोहेला बोइशाख की शुभकामनाएं. ये केवल त्योहार नहीं, बल्कि हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का उत्सव है जो हमारे जीवंत जड़ों को दर्शाते हैं. यह भी पढ़ें: Kamada Ekadashi 2019: कामदा एकादशी के व्रत से मिलती है प्रेत योनि से मुक्ति, कथा सुनने मात्र से ही भक्तों के समस्त पापों का होता है नाश
सीताराम येचुरी-
सीपीआई (मार्क्सवादी) महासचिव सीताराम येचुरी ने भी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा- बैसाखी, पोहेला बोइशाख, विशु, मेसाड़ी, रोंगाली बिहू, वैसाखड़ी, पुथांडू पीरप्पु की शुभकामनाएं. इतने सारे महत्वपूर्ण त्योहार एक साथ मनाए जा रहे हैं. एक लाख रंग और भारत की आत्मा के भाव.
गवर्नर पी. सदाशिवम-
केरल के गवर्नर पी. सदाशिवम ने केरल और देश-विदेश में रहने वाले अन्य केरलवासियों को विशु की शुभकामनाएं दी है.
मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समय का ईश्वर माना जाता है और वे खगोलीय वर्ष के पहले दिन को चिह्नित करतें है. यही वजह है कि लोग इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और विशु के इस खास मौके पर केरल के लोग भगवान विष्णु से अपने जीवन में खुशहाली, सुख-समृद्धि और अच्छे आरोग्य की कामना करते हैं.
Tags
संबंधित खबरें
Rekha Gupta on Delhi Budget 2025: दिल्ली का कैसा होगा बजट? सीएम रेखा गुप्ता बोलीं; जनता के सुझावों पर रहेगा आधारित
World Wildlife Day 2025: पीएम मोदी ने गिर में सफारी का लिया आनंद, शेरों के बीच मनाया 'विश्व वन्यजीव दिवस'; VIDEO
PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी आज से तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे गुजरात, तीन दिनों में इन तीन जिलों का करेंगे दौरा
दुनिया के लिए नई फैक्ट्री और इनोवेशन की भूमि के रूप में उभर रहा भारत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
Categories
- देश े का सफर सिर्फ 36 मिनट में; मोदी सरकार ने दी मेगा प्रोजेक्ट को मंजूरी
Nagaland State Lottery Sambad Result Today 8 PM: नागालैंड "Dear Indus Wednesday" विकली लॉटरी रिजल्ट जारी, पहला इनाम 1 करोड़ रुपये
मोहम्मद शमी ने की ICC से सलाइवा बैन हटाने की अपील, बोले- रिवर्स स्विंग के लिए यह जरूरी