Happy Vishu 2019: विशु मलयाली न्यू ईयर है (Malayalam New Year) जिसे केरल (Kerala) वासियों का प्रमुख त्योहार और नए साल का आगाज माना जाता है. केरल में आज यानी 15 अप्रैल 2019 को विशु (Vishu) का त्योहार मनाया जा रहा है. विशु का पर्व केरल के लोगों के लिए इसलिए भी बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन धान की बुआई का काम शुरु किया जाता है. माना जाता है कि इस पर्व को मनाने की शुरुआत 844 ई. में स्टनु रवि के शासन काल में हुई थी, तब से लेकर अब तक हर साल इस पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यताओं के मुताबिक, इस समय सूर्य का प्रकाश बिल्कुल सीधे भगवान विष्णु (विशु) (Bhagwan Vishnu) पर पड़ता है, इसलिए इस दिन भगवान विष्णु और उनके अवतार श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की पूजा की जाती है.
मलयाली न्यू ईयर का जश्न केरल में बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है और लोग एक-दूसरे को इस पर्व की बधाईयां भी दे रहे हैं. ऐसे में भला हमारे दिग्गज नेता कैसे पीछे रह जाते? विशु के इस बेहद खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं ने शुभकामनाएं दी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है-' विशु की शुभकामनाएं ! आगे का यह एक वर्ष आपके लिए शानदार साबित हो.
Best wishes on Vishu! Have a wonderful year ahead. pic.twitter.com/Vb8lzGlXUO
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) April 15, 2019
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद-
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने विशु की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- बैसाखी, विशु, मेसादी, रोंगाली बिहू, नबा बरसा, वैसाखड़ी, पुथांडू पिरप्पु की शुभकामनाएं. ये त्योहार विविधता और विविध परंपराओं के बीच हमारे देश की साझा विरासत को दर्शाते हैं. ये आप सभी के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लेकर आए. यह भी पढ़ें: Pohela Boishakh 2019: पोहेला बोइशाख बंगाली समुदाय के लिए है बेहद खास, इस दिन लोग एक-दूसरे को शुभो नोबो बोरसो कह कर देते हैं नए साल की बधाई
Greetings to fellow citizens on Vaisakhi, Vishu, Mesadi, Rongali Bihu, Naba Barsha, Vaisakhadi, Puthandu Pirappu. These festivals reflect our country’s shared heritage amid diversity and plural traditions. May the occasion bring joy, peace and prosperity to all #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 14, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी-
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मलयाली न्यू ईयर विशु की शुभकामनाएं दी है.
ഏവർക്കും ഐശ്വര്യവും സന്തോഷവും സമ്പദ് സമൃദ്ധിയും നിറഞ്ഞ വിഷുദിനാശംസകൾ#HappyVishu pic.twitter.com/dSqkkxxPww
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 15, 2019
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी-
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को बैसाखी, विशु, मेसादी, रोंगाली बिहू, नबा बरसा, वैसाखड़ी और पुथांडू पीरप्पु की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि फसल का ये त्योहार, जो जीवन और विकास का प्रतीक है शांति और समृद्धि लेकर आए. वास्तव में विविधता में ही हमारी एकता सामने आती है.
Wishing all a happy Baisakhi,Vishu,Mesadi,Rongali Bihu, Naba Barsha,Vaisakhadi & Puthandu Pirappu.May these festivals of harvest symbolising life & growth bring peace & prosperity to all. Named differently they represent a common spirit, truly bringing out our unity in diversity.
— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) April 14, 2019
राजनाथ सिंह-
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया- केरल के सभी अद्भुत लोगों, भारत और विदेशों में रहने वाले सभी मलयाली लोगों को मेरा हार्दिक अभिवादन. नया साल सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लाए.
എല്ലാ മലയാളികൾക്കും എന്റെ ഹൃദയം നിറഞ്ഞ വിഷു ആശംസകൾ. My heartfelt Vishu greetings to all the amazing people of Kerala and the Malayalees living in other parts of India and abroad. May the new year bring happiness and prosperity in everyone lives. #Vishu2019
— Chowkidar Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 15, 2019
पीयूष गोयल-
रेलमंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया- पुथांडू, महा विशुबा संक्रांति, बोहाग बिहू, विशु और पोहेला बोइशाख की शुभकामनाएं. ये केवल त्योहार नहीं, बल्कि हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का उत्सव है जो हमारे जीवंत जड़ों को दर्शाते हैं. यह भी पढ़ें: Kamada Ekadashi 2019: कामदा एकादशी के व्रत से मिलती है प्रेत योनि से मुक्ति, कथा सुनने मात्र से ही भक्तों के समस्त पापों का होता है नाश
Best wishes and festival greetings on the occasion of Puthandu, Baisakhi, Maha Vishuba Sankranti, Bohag Bihu, Vishu and Pohela Boisakh. These are not just festivals but a celebration of our rich culture & traditions, showcasing our vibrant roots pic.twitter.com/zFjHeLAfJh
— Chowkidar Piyush Goyal (@PiyushGoyal) April 14, 2019
सीताराम येचुरी-
सीपीआई (मार्क्सवादी) महासचिव सीताराम येचुरी ने भी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने लिखा- बैसाखी, पोहेला बोइशाख, विशु, मेसाड़ी, रोंगाली बिहू, वैसाखड़ी, पुथांडू पीरप्पु की शुभकामनाएं. इतने सारे महत्वपूर्ण त्योहार एक साथ मनाए जा रहे हैं. एक लाख रंग और भारत की आत्मा के भाव.
Greetings on Baisakhi, Poila Boishak, Vishu, Mesadi, Rongali Bihu, Vaisakhadi, Puthandu Pirappu. So many important festivals are being celebrated simultaneously: A million colours and expressions of the spirit of India. pic.twitter.com/YM1WUEwcAg
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) April 14, 2019
गवर्नर पी. सदाशिवम-
केरल के गवर्नर पी. सदाशिवम ने केरल और देश-विदेश में रहने वाले अन्य केरलवासियों को विशु की शुभकामनाएं दी है.
My Vishu greetings to I convey my sincere best wishes to the people of Kerala and other Keralites all over the world on the happy occasion of #Vishu pic.twitter.com/YiKbLISPi9
— Kerala Governor (@KeralaGovernor) April 14, 2019
मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु को समय का ईश्वर माना जाता है और वे खगोलीय वर्ष के पहले दिन को चिह्नित करतें है. यही वजह है कि लोग इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और विशु के इस खास मौके पर केरल के लोग भगवान विष्णु से अपने जीवन में खुशहाली, सुख-समृद्धि और अच्छे आरोग्य की कामना करते हैं.