Happy Teachers’ Day 2020 Messages: अपने शिक्षक से कहें हैप्पी टीचर्स डें, इन हिंदी Facebook Greetings, Quotes, GIF Images, WhatsApp Stickers, HD Images, SMS, Wallpapers के जरिए दें बधाई
शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा माना जाता है, क्योंकि हमारे भीतर ज्ञान का प्रकाश भरने और हमारे उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में शिक्षक की सबसे अहम भूमिका होती है, इसलिए शिक्षक दिवस पर इन शानदार हिंदी मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी इमेजेस, एसएमए, वॉलपेपर्स और कोट्स के जरिए अपने शिक्षक से हैप्पी टीचर्स डे जरूर कहें.
Teachers’ Day 2020 Messages In Hindi: शिक्षक दिवस (Teachers' Day) गुरु और शिष्य के रिश्ते (Teacher And Students) के लिए बेहद खास दिन माना जाता है. इस दिन छात्र अपने-अपने तरीकों से शिक्षकों के प्रति अपने प्यार और सम्मान को जाहिर करते हैं. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच आज (5 सितंबर) पूरे देश में शिक्षक दिवस मनाया (Teachers' Day Celebration) जा रहा है. हालांकि हर साल शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूलों और कॉलेजों में तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें बच्चे टीचर बनकर अपने शिक्षक की भूमिका निभाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस संकट के कारण शिक्षक दिवस को सादगी से वर्चुअली सेलिब्रेट (Teachers' Day Virtual Celebration) किया जा रहा है, क्योंकि स्कूल और कॉलेजों के बंद होने के कारण किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है.
शिक्षक का एक छात्र के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है और शिक्षक के बिना छात्र का जीवन अधूरा माना जाता है. हमारे भीतर ज्ञान का प्रकाश भरने और हमारे उज्जवल भविष्य का निर्माण करने में शिक्षक की सबसे अहम भूमिका होती है, इसलिए इस खास अवसर इन शानदार हिंदी मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी इमेजेस, एसएमए, वॉलपेपर्स और कोट्स के जरिए अपने शिक्षक से हैप्पी टीचर्स डे जरूर कहें और उनके प्रति अपना प्यार व सम्मान जाहिर करें.
1- साक्षर हमें बनाते हैं,
जीवन क्या है समझाते हैं,
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं,
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक-गुरु कहलाते हैं.
हैप्पी टीचर्स डे
2- दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जिन्होंने किया कृतज्ञ अपार हमें.
हैप्पी टीचर्स डे
3- जीवन में कभी हार न मानना,
संघर्षों से कभी न भागना,
मुसीबतों का करना डट कर सामना,
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना,
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं,
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं.
हैप्पी टीचर्स डे
4- जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक.
हैप्पी टीचर्स डे
5- मेरे गणित के सवाल,
मेरे दिल की उलझन और,
मेरे भविष्य की समस्याएं सुलझाने के लिए,
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
हैप्पी टीचर्स डे
यह भी पढ़ें: Teachers’ Day 2020: भारत में कब मनाया जाता है टीचर्स डे, जानें शिक्षकों को समर्पित इस दिवस का इतिहास और महत्व
गौरतलब है कि शिक्षक दिवस भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है. बताया जाता है कि एक बार डॉ. राधाकृष्णन के कुछ छात्रों और दोस्तों ने उनसे कहा कि वे उनका जन्मदिन मनाना चाहते हैं, लेकिन डॉ. राधाकृष्णन कहा कि उनका जन्मदिन मनाने के बजाय अगर उस दिन शिक्षक दिवस मनाया जाए तो उन्हें गर्व महसूस होगा. बता दें कि साल 1962 से हर साल 5 सितंबर को सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा और यह सिलसिला लगातार जारी है.