Happy Shiv Jayanti 2023 Wishes: शिवाजी जयंती की इन हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें हार्दिक शुभकामनाएं
शिवाजी जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

Happy Shiv Jayanti 2023 Wishes in Hindi: मराठा साम्राज्य के संस्थापक और वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की जयंती वैसे तो हर साल 19 फरवरी को मनाई जाती है, लेकिन तिथिनुसार इस साल शिवाजी महाराज की जयंती (Shivaji Jayanti) 10 मार्च 2023 को मनाई जा रही है. एक बहादुर, बुद्धिमान और दयालु शासक के तौर पर जाने जाने वाले शिवाजी महाराज ने स्वराज्य की स्थापना के लिए बहुत से कार्य किए. शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को पुणे के शिवनेरी किले में हुआ था. शिवाजी के पिता बीजापुर के जनरल थे, जो उस समय डेक्कन के सुल्तान के हाथों में था. ऐसे में शिवाजी महाराज पर उनकी मां जीजाबाई की परवरिश का काफी प्रभाव पड़ा. उन्होंने अपने बचपन में ही रामायण और महाभारत जैसे ग्रंथों को ध्यान से पढ़ा और उनसे बहुत सी चीजों को सीखकर अपने जीवन का हिस्सा बना लिया.

शिवाजी महाराज को हिंदू धर्म की शिक्षा कोंडदेव से मिली थी, उन्होंने ही उन्हें सेना, घुड़सवारी और राजनीति से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें सिखाई थी. छत्रपति शिवाजी महाराज ने मराठी भाषियों के लिए बहुत से कार्य किए, इसलिए उन्हें पूरे महाराष्ट्र में भगवान की तरह पूजा जाता है. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- शिवाजी जयंती सिर्फ एक त्योहार नहीं है,

बल्कि उनकी तरह बनने की प्रेरणा लेना है.

शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

शिवाजी जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

2- छत्रपति शिवाजी ने अपने जीवन काल में,

कई आत्माओं को प्रेरित किया है,

और वह आने वाली पीढ़ियों के लिए,

देश के युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे.

शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

शिवाजी जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

3- इस देश के खून में वीरता,

और जोश हमेशा बना रहे.

शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

शिवाजी जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

4- हर मराठा पागल है...

भगवे का...

स्वराज का...

शिवाजी राजे का...

जय भवानी... जय शिवाजी...

शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

शिवाजी जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

5- जब शिवाजी राजे की,

तलवार चलती है तो,

औरतों का घूंघट और,

ब्राह्मणों का जनेऊ सलामत रहता है.

शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

शिवाजी जयंती 2023 (Photo Credits: File Image)

शिवाजी महाराज ने महज 15 साल की उम्र में अपना पहला युद्ध लड़ा था और तोरणा किले पर विजय हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने कोंडाना और रायगढ़ किलेपर भी अपनी जीत का परचम लहराया. उन्होंने सन 1674 में महाराष्ट्र में हिंदू राज्य की स्थापना की, जिसके बाद उनका राज्याभिषेक किया गया और उन्हें छत्रपति की उपाधि मिली. उनके राज्याभिषेक के 12 दिन बाद ही उनकी मां जीजाबाई का निधन हो गया. शिवाजी महाराज भारत के एकमात्र ऐसे योद्धा थे जिन्होंने गोरिल्ला युद्ध नीति को जन्म दिया था और युद्ध के दौरान इसका इस्तेमाल भी किया.