Happy Republic Day 2021 Messages: हैप्पी रिपब्लिक डे! दोस्तों-रिश्तेदारों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, Quotes और GIF Images
गणतंत्र दिवस को हिंदुस्तान में रहने वाले हर जाति-धर्म और प्रांत के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस दिन ध्वजारोहण किया जाता है और तिरंगे को सलामी दी जाती है. इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को हैप्पी रिपब्लिक डे कहते हैं. आप भी इस अवसर पर अपने दोस्तों रिश्तेदारों को इन मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और जीआईएफ इमेजेस के जरिए गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं.
Happy Republic Day 2021 Messages: हमारे देश में हर साल 26 जनवरी (26 January) को गणतंत्र दिवस (Republic Day) मनाया जाता है. दरअसल, भारत 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था. इसके बाद 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में भारतीय संविधान (Indian Constitution) लागू हुआ था, जिसके अनुसार भारत को एक लोकतांत्रिक, संप्रभु और गणतंत्र देश घोषित किया, इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. इसी दिन देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) ने 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण (Flag Hosting) कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया, जिसके बाद से हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है, जो हर हिंदुस्तानी के लिए बेहद खास है.
गणतंत्र दिवस को हिंदुस्तान में रहने वाले हर जाति-धर्म और प्रांत के लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. इस दिन ध्वजारोहण किया जाता है और तिरंगे को सलामी दी जाती है. इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को हैप्पी रिपब्लिक डे कहते हैं. आप भी इस बेहद खास अवसर पर अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इन मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और जीआईएफ इमेजेस के जरिए गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं.
1- राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिंदुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे.
हैप्पी रिपब्लिक डे
2- कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल कर देख लेना.
हैप्पी रिपब्लिक डे
3- संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिंदू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहें हम सब यूं ही मिल-जुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले.
हैप्पी रिपब्लिक डे
4- मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जिंदा रहूं तो अपनी मातृभूमि के लिए,
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए.
हैप्पी रिपब्लिक डे
5- देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.
हैप्पी रिपब्लिक डे
गौरतलब है कि डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर ने भारत के संविधान की रचना की थी, इसलिए उन्हें संविधान का रचयिता कहा जाता है. हमारा संविधान देश के सभी नागरिकों को लोकतांत्रिक तरीके से अपनी सरकार चुनने का अधिकार देता है, इसलिए हर भारत वासी इस दिवस को धूमधाम से मनाता है. स्कूल, कॉलेजों, सरकारी और निजी दफ्तरों में इस दिन गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जाता है. देशभक्ति के गीत गाए जाते हैं और हर कोई तिरंगे के रंग में रंगा नजर आता है.