Happy Nurses Day 2022 Images: हैप्पी नर्स डे! इन HD Wallpapers, GIF Messages, Thank You Quotes के जरिए जताएं आभार
नर्स वीक के दौरान दुनिया में नर्सिंग की संस्थापक कही जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, साथ ही उनके योगदान को याद किया जाता है. ऐसे में राष्ट्रीय नर्स वीक के पहले दिन आप इन इमेजेसे, एचडी वॉलपेपर्स, जीआईएफ मैसेजेस और थैंक यू कोट्स के जरिए तमाम नर्सों को हैप्पी नर्स डे कहकर उनका आभार व्यक्त कर सकते हैं.
Happy Nurses Day 2022 Images: नेशनल नर्स वीक (National Nurse Week) 2022, 6 मई से 12 मई तक चलेगा. दरअसल, आधुनिक नर्सिंग (Nursing) पेशे की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल (Florence Nightingale) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस (International Nurses Day) मनाया जाता है, जबकि इस वीक के पहले दिन को राष्ट्रीय नर्स दिवस (National Nurses Day) के रूप में मनाया जाता है. यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण सप्ताह है, क्योंकि इस सप्ताह नर्सों के महत्व, उनके अपार योगदान और उपलब्धियों के प्रति सम्मान जाहिर किया जाता है. इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि बीमार लोगों के इलाज और उनके स्वास्थ्य देखभाल में नर्सों का बहुत बड़ा योगदान होता है, इसलिए उनके प्रति इस पूरे सप्ताह आभार जताया जाता है और इस सप्ताह के आखिरी दिन यानी 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है.
नर्स वीक के दौरान दुनिया में नर्सिंग की संस्थापक कही जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है, साथ ही उनके योगदान को याद किया जाता है. ऐसे में राष्ट्रीय नर्स वीक के पहले दिन आप इन इमेजेस, एचडी वॉलपेपर्स, जीआईएफ मैसेजेस और थैंक यू कोट्स के जरिए तमाम नर्सों को हैप्पी नर्स डे कहकर उनका आभार व्यक्त कर सकते हैं.
1- नेशनल नर्स डे 2022
2- नेशनल नर्स डे 2022
3- नेशनल नर्स डे 2022
4- नेशनल नर्स डे 2022
5- नेशनल नर्स डे 2022
गौरतलब है कि पहली बार अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस को मनाने का प्रस्ताव साल 1953 में अमेरिका के स्वास्थ्य, शिक्षा और कल्याण विभाग के अधिकारी डोरोथी सुदरलैंड ने रखा था, जिसके बाद साल 1965 में इस दिवस को पहली बार मनाया गया था और जनवरी 1974 में इस दिवस को हर साल 12 मई को मनाने की घोषणा की गई. हालांकि इस सप्ताह की शुरुआत 6 मई से ही हो जाती है.