Happy New Year 2019: दुनिया के ये देश 1 जनवरी को नहीं मनाते नए साल का जश्न, जानें यहां कब सेलिब्रेट किया जाता है न्यू ईयर ?

दुनिया के अधिकांश देशों में नए साल का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कई ऐसे देश भी हैं, जहां 1 जनवरी को नए साल का जश्न नहीं मनाया जाता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: UNSPLASH)

New Year 2019:  जिस घड़ी का लोग पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे थे, आखिरकार वो घड़ी आ ही गई और पुराने साल को विदा कर नए साल ने दस्तक दे दी. साल 2019 (Year 2019) शुरु हो चुका है और लोगों ने नए साल का स्वागत भी बड़े शानदार अंदाज में किया है. वैसे तो दुनियाभर के अधिकांश देशों में नए साल का जोरदार स्वागत (Grand Welcome) किया गया, आतिशबाजी की गई, रात भर जमकर डांस और पार्टी (Dance and Party) हुई. यहां आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक ओर जहां दुनिया (World) नए साल के जश्न (New Year Celebration) में डूबी है तो वहीं दुनिया के कई देशों में नए साल की रौनक बिल्कुल फीकी रही. दरअसल, दुनिया में कई ऐसे देश भी हैं, जहां 1 जनवरी (January 1st) को नए साल का जश्न नहीं मनाया जाता है.

इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि इन देशों में नए साल का जश्न नहीं मनाया जाता. बस फर्क इतना है कि यहां 1 जनवरी को नहीं, बल्कि किसी और दिन नए साल का जश्न मनाया जाता है.

1- जापान

जापान में 1 जनवरी को नए साल का जश्न नहीं मनाया जाता है. दरअसल, यहां के लोग पहले 20 जनवरी से 19 फरवरी के बीच नए साल को सेलिब्रेट करते थे, जिसे याबुरी कहा जाता है. अब जापान के लोग नए साल का जश्न 3 जनवरी को मनाते हैं.

2- म्यांमार

म्यांमार में 1 जनवरी को नए साल का जश्न नहीं मनाया जाता, बल्कि यहां 13 से 15 अप्रैल के बीच नए साल का जश्न मनाया जाता है. म्यांमार में इसे तिजान भी कहा जाता है और लोग बड़े हर्षोल्लास के साथ इसे सेलिब्रेट करते हैं. यह भी पढ़ें: कैलेंडर 2019 फ्री PDF Download: यहां देखें दृग पंचांग, कालनिर्णय और लाला रामस्वरूप रामनारायण पंचांग के अनुसार नए साल के उपवास, छुट्टियां

3- ईरान

जब सूर्य मेष राशि में प्रवेश करते हैं तब ईरान के लोग नए साल का पर्व मनाते हैं. ईरान में प्राचीन काल से ही लोग इस दिन को अपने नए साल का पहला दिन मानते आ रहे हैं. ईरान में मनाए जाने वाले नए साल के पर्व को नौरोज कहा जाता है.

4- चीन

चीन में 1 जनवरी को छुट्टी तो होती है, लेकिन इस दिन नए साल का पर्व नहीं मनाया जाता है. यहां नए साल का जश्न 21 जनवरी से 21 फरवरी के दरमियान मनाया जाता है. चीन के लोग इसे चुंजी (Chunjie) कहते हैं.

5- सऊदी अरब

सऊदी अरब में एक जनवरी को नए साल का जश्न नहीं मनाया जाता है. यहां के लोग 21 मार्च को नए साल का जश्न मनाते हैं. यह भी पढ़ें: शादी के शुभ मुहूर्त: नवंबर-दिसंबर 2018 में नहीं होंगे कोई भी मांगलिक कार्य, जनवरी 2019 का करना होगा इंतजार, देखें अगले साल के श्रेष्ठ तिथियों की पूरी लिस्ट

6- तमिलनाडु

भारत में वैसे तो अधिकांश लोग नए साल का जश्न मनाते हैं, लेकिन यहां के विभिन्न धर्मों की मान्यताओं के अनुसार, हर धर्म में नए साल का जश्न अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता है. बात करें तमिलनाडु की तो यहां 15 जनवरी को नए साल का जश्न मनाया जाता है, जिसे पोंगल कहा जाता है.

Share Now

\