Happy Mahashivratri 2021 Greetings: देश में महाशिवरात्रि की धूम, इन हिंदी WhatsApp Status, Facebook Messages, HD Images के जरिए दें शुभकामनाएं
महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

Happy Mahashivratri 2021 Greetings: आज (11 मार्च 2021) देश भर में महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है और तमाम शिवभक्त भगवान शिव की भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं. सुबह से ही देश के तमाम शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. माना जाता है कि महाशिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन की रात का महापर्व है, क्योंकि इसी रात भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था. वहीं महाशिवरात्रि से जुड़ी अन्य मान्यता यह भी है कि इसी दिन भगवान शिव 64 शिवलिंग के रूप में प्रकट हुए थे, लेकिन उनमें से केवल 12 शिवलिंग का ही पता चल सका, जिन्हें 12 ज्योतिर्लिंग के तौर पर जाना जाता है. वैसे तो हर महीने शिवरात्रि मनाई जाती है, लेकिन फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाई जाने वाली महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है.

महाशिवरात्रि के दिन व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के जीवन से सभी कष्ट दूर होते हैं और भोलेनाथ की कृपा से उनकी सभी इच्छाएं पूरी होती हैं. महादेव की उपासना के महापर्व की आप अपनों को शुभकमनाएं न दें ऐसा कैसे हो सकता है. आप इन हिंदी ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेजेस, एचडी इमेजेस को अपनों के साथ शेयर करके महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- ॐ में ही आस्था,

ॐ में ही विश्वास,

ॐ में ही शक्ति,

ॐ में ही मेरी श्वास,

ॐ नमः शिवाय!!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2021 Wishes in Hindi: शिव भक्तों से कहें शुभ महाशिवरात्रि, शेयर करें ये भक्तिमय Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Messages और GIF Greetings

2- शिव की शक्ति में डूब जाओ,

शिव की भक्ति में खो जाओ,

सब कुछ भूल शिव का नाम जप लो,

शिवरात्रि का पावन पर्व मनाओ.

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

3- शिव की लीला अपरंपार,

शिव करते सबका उद्धार,

शरण चलो शिव की,

होगा सबका बेडा पार,

ॐ नमः शिवाय!

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

4- मेरे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ,

तीनों लोक में तू ही तू,

धूप-दीप पुष्प क्या,

मन करे जीवन ही अर्पण कर दूं.

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2021 Wishes & Images: शिवभक्तों कों दे महाशिवरात्रि की बधाई! भेजें ये आकर्षक WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIFs और Wallpapers

5- शिव की महिमा अपरंपार,

शिव करते सबका उद्धार,

उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे,

और भोले शंकर आपके जीवन में,

खुशियां ही खुशियां भर दें.

महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

महाशिवरात्रि के दिन भक्त व्रत रखकर पूरे दिन भोलेनाथ की आराधना करते हैं. इसके अलावा रात को निशीथ काल में शिव जी की पूजा करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है. इस दिन देशभर के शिवालयों में बेलपत्र, धतूरा, गंगाजल, दूध, दही, शहद, चीनी, गन्ने का रस इत्यादि से शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है. मान्यता है कि महाशिवरात्रि का व्रत सभी दुखों से मुक्ति दिलाता है और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है. इस व्रत को रखने से मोक्ष की प्राप्ति होती है और झोली खुशियों से भर जाती है.