Mahashivratri 2021 Wishes in Hindi: शिव भक्तों से कहें शुभ महाशिवरात्रि, शेयर करें ये भक्तिमय Quotes, WhatsApp Stickers, Facebook Messages और GIF Greetings
महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

Mahashivratri 2021 Wishes in Hindi: हिंदू पंचांग के मुताबिक, हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) मनाई जाती है. हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में शुमार महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है. इस दिन भगवान भोलेनाथ (Bhagwan Bholenath) की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है और सुबह से ही शिव मंदिरों (Shiva Temples) में भक्तों का सैलाब उमड़ने लगता है. इस साल 11 मार्च 2021 (गुरुवार) को महाशिवरात्रि मनाई जा रही है. इस दिन देश में अलग-अलग जगहों पर स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में विशेष पूजा का विधान है. कहा जाता है कि महानिशीथ काल में भगवान शिव की पूजा करने से विशिष्ट सिद्धियों और समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. रात्रि में जागरण कर शिव जी की पूजा करने से भक्तों को उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.

महाशिवरात्रि के उत्सव को देश कोने-कोने में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. भगवान शिव के मंत्रों का जप किया जाता है और पूरी आस्था के साथ उनका पूजन किया जाता है. इस खास पर्व की तमाम शिवभक्त एक-दूजे को बधाई भी देते हैं. आप भी महाशिवरात्रि के शुभ मौके पर इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ के जरिए सबसे शुभ महाशिवरात्रि कह सकते हैं.

1- बाबा ने जिस पर भी डाली छाया,

रातों-रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया,

वो सब मिला उसे बिन मांगे ही,

जो कभी किसी ने ना पाया.

शुभ महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Shiv Chalisa and Aarti in Hindi: महाशिवरात्रि पर शिव चालीसा और आरती से करें पूजन, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न, खुशियों से भर देंगे झोली

2- बनी रहे शिव जी की आप पर माया,

पलट जाए आपके किस्मत की काया,

जिंदगी में आप हासिल करें वो मुकाम,

जो आज तक किसी ने नहीं पाया.

शुभ महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

3- कण-कण में शिव हैं,

हर जगह में शिव हैं,

वर्तमान भी शिव हैं और,

भविष्य काल भी शिव हैं.

शुभ महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

4- बम भोले डमरू वाले शिव का प्यारा नाम है,

भक्तों पे जो अपना प्यार दिखाता,

ऐसा हरी का प्यारा नाम है,

शिव जी की जिसने दिल से है की पूजा,

शंकर भगवान ने उसका संवारा काम है.

शुभ महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Mahashivratri 2021 Wishes & Images: शिवभक्तों कों दे महाशिवरात्रि की बधाई! भेजें ये आकर्षक WhatsApp Stickers, Facebook Greetings, GIFs और Wallpapers

5- शिव की महिमा होती है अपरंपार,

जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार,

चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में,

मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार.

शुभ महाशिवरात्रि

महाशिवरात्रि 2021 (Photo Credits: File Image)

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि भगवान शिव और देवी शक्ति के मिलन का दिन है. कहा जाता है कि इसी पावन तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था, इसलिए हिंदू धर्म में रात के विवाह मुहूर्त को श्रेष्ठ माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए धरती पर आते हैं, इसलिए इस दिन सच्चे दिल से भक्त जो भी मांगते हैं भगवान शिव उन्हें वो जरूर प्रदान करते हैं.