National Navy Day 2021 Hindi Wishes: देश भर में चार दिसंबर यानी को भारतीय नौसेना (National Navy) मनाया जाता है. दरअसल साल 1971 में 4 दिसंबर के दिन ही भारतीय नौसेना (National Navy) ने भारत-पाक युद्ध (India-Pakistan War) के दौरान ऑपरेशन ट्राइडेंट के तहत पाकिस्तान (Pakistan) के कराची (Karachi) में नौसैनिक अड्डे पर हमला कर उसे तहस-नहस कर दिया था. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय नौसेना की इसी जीत की खुशी में नौसेना दिवस (National Navy Day) मनाया जाता है.
3 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना ने भारत के हवाई क्षेत्र और सीमावर्ती इलाकों में हमला किया था, जिसके बाद पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए कराची स्थित मुख्यालय को निशाना बनाते हुए भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन ट्राइडेंट चलाया था. भारतीय नौसेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई जहाज और ऑयल टैंकर तबाह हो गए थे. यह भी पढ़े: Indian Navy Day 2021: जानें दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले भारतीय नौसेना का गौरवपूर्ण इतिहास
भारतीय नौसेना के गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए हर साल चार दिसंबर को देश में नौसेना दिवस मनाया जाता है. इस खास दिन पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स को सोशल मीडिया के जरिए भेजकर अपने चाहने वाले लोगों को भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं भेजकर विश कर सकते हैं.
1- लिख रहा हूं मैं अजांम, जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा, इंकलाब लाएगा,
मैं रहूं या ना रहूं, पर ये वादा है तुमसे मेरा,
कि मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा.
भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
भारतीय नौसेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)
2- आज सलाम है उन वीरों को,
जिनके कारण ये दिन आता है,
वो मां खुशनसीब होती है,
जिनके बच्चो का बलिदान,
देश के काम आता है...
भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
भारतीय नौसेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)
3- कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
भारतीय नौसेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)
4- भारत माता तेरी गाथा,
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान.
भारत माता की जय!
भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
भारतीय नौसेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)
5- ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
भारतीय नौसेना दिवस की शुभकामनाएं
भारतीय नौसेना दिवस 2021 (Photo Credits: File Image)
बता दें कि 1612 में भारतीय नौसेना की स्थापना हुई थी. आजादी के बाद 1950 में इसका फिर से गठन हुआ और इसे भारतीय नौसेना यानी इंडियन नेवी का नाम दिया गया था. मौजूदा समय में दुनिया में चौथी सबसे मजबूत भारतीय नौसेना की ताकत दिनों दिन बढ़ती जा रही है. फिलहाल नौसेना के पास कुल जहाजों की संख्या 280 से ज्यादा है.