Happy Holi In Advance 2022 Messages: हैप्पी होली इन एडवांस! शेयर करें ये कलरफुल हिंदी WhatsApp Wishes, GIF Greetings, Shayari और Images
होलिका दहन वाले दिन को छोटी होली, जबकि रंगोंवाली होली को धुलंडी भी कहा जाता है. अगर आप भी हैप्पी होली कहने के लिए होली तक का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं हैप्पी होली इन एडवांस वाले कलरफुल हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, शायरी और इमेजेस, जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए अपनों संग शेयर करके उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy Holi In Advance 2022 Messages in Hindi: होली (Holi) का त्योहार बेहद करीब है और बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई रंगों में सराबोर होने को बेकरार है. इस साल होली का त्योहार (Festival of Colors) 18 मार्च को मनाया जाएगा, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार, होली चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा को मनाई जाती है. होली से एक दिन पहले यानी फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाता है और अगले दिन रंगों वाली होली खेली जाती है. होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. होली से करीब 8 दिन पहले होलाष्टक लग जाता है और इस अवधि के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. हालांकि होली के कई दिन पहले से ही लोगों पर होली की खुमारी छाने लगती है और लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान करने के लिए बेकरार हो जाते हैं.
होलिका दहन वाले दिन को छोटी होली, जबकि रंगोंवाली होली को धुलंडी भी कहा जाता है. अगर आप भी हैप्पी होली कहने के लिए होली तक का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं हैप्पी होली इन एडवांस वाले कलरफुल हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, शायरी और इमेजेस, जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए अपनों संग शेयर करके उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- वो पानी की बौछार,
वो गुलाल की फुहार,
वो गलियों में घूमना,
वो दोस्तों की धूम,
ओ यारा होली इस कमिंग सून.
हैप्पी होली इन एडवांस
2- तुम्हारी होली हो नंबर वन,
और तुम करो लॉट ऑफ फन.
हैप्पी होली इन एडवांस
3- हाथ में लेकर रंग और गुलाल,
राधा संग होली खेलते नंद लाल...
हैप्पी होली इन एडवांस
4- शेर छुपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो हैप्पी होली कहने के लिए,
होली के दिन का इंतजार नहीं करते....
हैप्पी होली इन एडवांस
5- रंगों का त्योहार है होली,
थोड़ी खुशी मना लेना,
हम थोड़ा दूर हैं आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना.
हैप्पी होली इन एडवांस
गौरतलब है कि रंगोवाली होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है. इस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर होलिका जलाई जाती है, फिर अगले दिन लोग रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे के साथ जमकर होली खेलते हैं. इसके साथ ही इस दिन भांग की ठंडाई, गुझिया, मिठाई जैसी स्वादिष्ट चीजों का लुत्फ उठाया जाता है. इस दिन लोग आपसी रंजीश और दुश्मनी भुलाकर एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का त्योहार मनाते हैं.