
Happy Holi Bhai Dooj 2021 HD Images: होली (Holi) खेलने के बाद आज देश के कई हिस्सों में भाई दूज (Bhai Dooj) मनाने की परंपरा है, जिसका हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. हालांकि यह पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) के आखिरी दिन मनाए जाने वाले भाई दूज जितना लोकप्रिय नहीं है, लेकिन इसका महत्व उसी के बराबर है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को होली भाई दूज (Holi Bhai Dooj) का पर्व मनाया जाता है, जिसे भ्रातृ द्वितीया भी कहा जाता है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, आज (30 मार्च 2021) होली भाई दूज मनाई जा रही है. जिस तरह से दिवाली के बाद मनाए जाने वाले भाई दूज पर बहनें भाई की लंबी उम्र व खुशहाल जीवन की कामना से उसके माथे पर तिलक करती हैं, उसी तरह से होली भाई दूज पर भी बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक करके उसकी मंगल कामना करती हैं.
आज होली भाई दूज का पावन पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया के इस दौर में स्मार्टफोन के जरिए शुभकामना संदेशों को भेजना तो बनता है. भाई-बहन के प्रेम और अटूट बंधन को समर्पित इस खास पर्व पर आप भी इन मनमोहक एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ, वॉलपेपर्स, फोटो विशेज को भेजकर अपने भाई या बहन को होली भाई दूज की बधाई दे सकते हैं.
1- होली भाई दूज की शुभकामनाएं

2- होली भाई दूज की हार्दिक बधाई

3- हैप्पी होली भाई दूज

4- होली भाई दूज 2021

यह भी पढ़ें: Holi Bhai Dooj 2021: होली भाई दूज कब है? जानें तिलक का शुभ मुहूर्त, विधि और इस दिन पर्व का महत्व
5- आपको और आपके परिवार को होली भाई दूज मुबारक

गौरतलब है कि दिवाली के बाद भाई दूज पर जैसे भाई को तिलक लगाकर बहनें उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. वैसे ही होली के बाद भाई का तिलक करके बहनें भाई को सभी प्रकार से संकटों से बचाने की दुआ मांगती हैं. मान्यता है कि होली के अगले दिन भाई को तिलक करने से उसे सभी प्रकार के संकटों से मुक्ति मिलती है और उसके जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है.