Happy Holi 2024 Bhabhi Ji Wishes: अपनी प्यारी भाभी को दें होली की बधाई! शेयर करें ये शरारती हिंदी WhatsApp Messages, Shayaris, Quotes और GIF Greetings

होली का पर्व वैसे तो हर किसी के लिए काफी महत्व रखता है, लेकिन देवर-भाभी की होली की बात ही कुछ निराली है. होली पर भाभी को रंग लगाने के साथ ही आप उन्हें पर्व की प्यार भरी शुभकामनाएं देना न भूलें. इस खास अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं भाभी स्पेशल होली के शानदार विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, शायरी, कोट्स और जीआईएफ ग्रीटिंग्स, जिन्हें आप अपनी प्यारी भाभी के साथ शेयर कर सकते हैं.

हैप्पी होली भाभी 2024 (Photo Credits: File Image)

Happy Holi 2024 Bhabhi Ji Wishes in Hindi: होली (Holi) रंगों का एक ऐसा त्योहार है, जब हर कोई अपने दिल से सारे पुराने गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को गले लगाता है और रंग लगाकर होली के पर्व को धूमधाम से मनाता है. होली के दिन मतवालों की टोली जमकर हुडदंग मचाती है और एक-दूसरे को रंगों में सराबोर करके इस पर्व को मनाती है. लोग अपने परिवार, दोस्तों, करीबियों के साथ मिलकर इस जश्न को मनाते हैं. रंग-गुलाल लगाने के साथ ही भांग की ठंडाई और गुझिया की मिठास का आनंद लिया जाता है. होली के गानों पर जमकर डांस किया जाता है, लेकिन घर-परिवार के बीच खेली जाने वाली होली में देवर-भाभी की होली (Devar-Bhabhi Holi) को बेहद खास माना जाता है. देवर-भाभी का रिश्ता बेहद खास होता है, जिसमें मस्ती-मजाक और प्यार भरी नोकझोंक अक्सर होती रहती है, इसलिए जब तक देवर-भाभी एक-दूसरे को रंग न लगा लें, सही मायनों में होली तब तक पूरी नहीं होती है.

होली का पर्व वैसे तो हर किसी के लिए काफी महत्व रखता है, लेकिन देवर-भाभी की होली की बात ही कुछ निराली है. होली पर भाभी को रंग लगाने के साथ ही आप उन्हें पर्व की प्यार भरी शुभकामनाएं देना न भूलें. इस खास अवसर पर हम आपके लिए लेकर आए हैं भाभी स्पेशल होली के शानदार विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, शायरी, कोट्स और जीआईएफ ग्रीटिंग्स, जिन्हें आप अपनी प्यारी भाभी के साथ शेयर कर सकते हैं.

1- देवर ने कहा भाभी से,

खा के गुझिया, पी के भांग,

लगा के थोड़ा गुलाबी रंग,

बजा के ढोल और मृदंग.

हैप्पी होली भाभी

हैप्पी होली भाभी 2024 (Photo Credits: File Image)

2- आपके आने से बदल गए हैं,

भैया के तेवर,

होली की बधाई दे रहा है,

आपको आपका प्यारा देवर.

हैप्पी होली भाभी

हैप्पी होली भाभी 2024 (Photo Credits: File Image)

3- फागुन का महीना आया है,

होली का त्योहार लाया है,

देवर की तरफ से प्यारी भाभी को,

होली की बहुत-बहुत बधाई.

हैप्पी होली भाभी

हैप्पी होली भाभी 2024 (Photo Credits: File Image)

4- जिंदगी में रहो सदा खुशहाल,

यूं ही मचाते रहो बवाल,

होली का जश्न मनाओ आप,

कम नहीं पड़ेगा रंग-गुलाल.

हैप्पी होली भाभी

हैप्पी होली भाभी 2024 (Photo Credits: File Image)

5- आप हो घर के हर सदस्य की खुशियों की चाबी,

होली बहुत-बहुत मुबारक हो मेरी प्यारी भाभी.

हैप्पी होली भाभी

हैप्पी होली भाभी 2024 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि हिंदू पंचांग के अनुसार, होली का त्योहार हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. होली को धुलंडी और धूलिवंदन भी कहा जाता है. इससे ठीक एक दिन पहले यानी फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन का त्योहार मनाया जाता है, जिसे छोटी होली के तौर पर भी जाना जाता है. बहरहाल, होली पर इन शरारती शुभकामना संदेशों को अपनी भाभी संग शेयर करके आप भी अपनी होली को सही मायनों में यादगार बना सकते हैं.

Share Now

\