Holi 2020: आज (9 मार्च को) देशभर में होलिका दहन (Holika Dahan) यानी छोटी होली (Chhoti Holi) की धूम मची है. हर साल फाल्गुन पूर्णिमा (Falgun Purnima) की रात्रि होलिका दहन किया जाता है, जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी कहा जाता है. होलिका दहन के अगले दिन यानी 10 मार्च को होली (धुलंडी) मनाई जाएगी. हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले प्रमुख त्योहारों में शुमार रंगों के त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. देश में विभिन्न जगहों पर होली मिलन समारोह (Holi Celebration) का आयोजन किया गया है. लोग होली (Holi) से पहले ही एक-दूसरे को रंग लगाकर होली का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. होली का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और कई जगहों से होली सेलिब्रेशन की मनमोहक तस्वीरें भी सामने आई हैं.
पश्चिम बंगाल का दोल उत्सव
पश्चिम बंगाल में होली से एक दिन पहले यानी होलिका दहन पर दोल उत्सव (Dol Utsav) का आयोजन किया जाता है. इस दिन पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएं शंख बजाते हुए राधा-कृष्ण की पूजा करती हैं और प्रभात-फेरी का आयोजन करती हैं. इसमें गाजे-बाजे के साथ कीर्तन और गीत गाए जाते हैं. कोलकाता में होली से एक दिन पहले आयोजित दोल उत्सव में रवींद्रनाथ टैगोर के गानों पर नाचकर और एक-दूसरे को रंग लगाकर लोग इस उत्सव का आनंद उठाते नजर आए. यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2020 Wishes: होलिका दहन के शुभ अवसर पर प्रियजनों को भेजें ये शानदार WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Photo SMS, Facebook Messages, HD Wallpapers और दें शुभकामनाएं
देखें तस्वीरें-
West Bengal: 'Dol Utsav' celebrations underway in Kolkata; visuals from Golf Green area #Holi pic.twitter.com/R25i6js8dO
— ANI (@ANI) March 9, 2020
देखें वीडियो-
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में होली से एक दिन पहले 'दोल उत्सव' मनाते बंगाली। इस दौरान वो रंगों और रवींद्रनाथ टैगोर के गानों पर नाच कर जश्न मनाते नज़र आए। #Holi pic.twitter.com/fqRjsW5dKZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2020
बांके-बिहारी मंदिर की होली
बात करें मथुरा और वृंदावन की तो कान्हा की नगरी में खेली जाने वाली होली देश ही नहीं दुनिया भर में मशहूर है. यहां होली उत्सव की शुरुआत बसंत पंचमी से ही हो जाती है. यहां की लट्ठमार होली हो या फिर फूलों की होली, इसमें शामिल होने के लिए हजारों की तादात में लोग हर साल मथुरा और वृंदावन का रुख करते हैं. वृंदावन स्थित बांके-बिहारी मंदिर में भक्त धूमधाम से होली खेलते हैं. होलिका दहन पर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों ने ऐसी होली खेली कि मानों सबकुछ रंगों से सराबोर हो गया.
देखें तस्वीरें
People celebrate #Holi at Banke Bihari Temple in Vrindavan. pic.twitter.com/TW4UcUzrNH
— ANI UP (@ANINewsUP) March 9, 2020
देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में होली का त्योहार मनाते लोग। #holi pic.twitter.com/GBr6bCISyk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2020
अमृतसर में आयोजित होली समारोह
कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में तेजी से पैर पसार रहा है और लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. कोरोना वायरस के खतरे के बीच पंजाब के अमृतसर में होली को लेकर एक खास आयोजन किया गया, जहां लोग रंगों की बजाय फूलों की होली खेलते नजर आए. यह भी पढ़ें: Holi 2020: बरसाना की लट्ठमार होली से डोल यात्रा और जयपुर के हाथी महोत्सव तक, जानें होली से जुड़ी विविध रंगी परंपराएं
देखें तस्वीरें
पंजाब: अमृतसर में कोरोना वायरस के खतरे के बीच होली को लेकर एक खास आयोजन किया गया, यहां पर लोगों ने इस बार रंगों की बजाए फूलों की होली मनाई। #Holi pic.twitter.com/zOLpOpJbGJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2020
देखें वीडियो
#WATCH Punjab: People celebrated flower #Holi at Shivala Bagh Bhaiyan in Amritsar. pic.twitter.com/3L2VYcfGSp
— ANI (@ANI) March 9, 2020
हिंदू पंचांग के अनुसार, होली का त्योहार हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन करने के बाद अगले दिन मनाया जाता है. इस बार की होली बेहद खास मानी जा रही है, क्योंकि इस खास मौके पर ग्रह-नक्षत्रों का अद्भुत संयोग बन रहा है. ज्योतिषियों के अनुसार, इस बार करीब 499 साल बाद होली के शुभ अवसर पर बृहस्पति और शनि अपनी-अपनी राशियों में विराजमान रहेंगे, जिसे सुख-समृद्धि और धन-वैभव के लिहाज से अच्छा माना जा रहा है.