Happy Father's Day 2020 Wishes: मां (Mother) हमें ममता की छांव प्रदान करती है तो पिता (Father) हमें दुनिया की चुनौतियों से लड़ने के काबिल बनाता है. भले ही मां की तरह पिता का स्वभाव कोमल नहीं होता है, लेकिन उनका कठोर स्वभाव ही बच्चों को जीने का सही ढंग सिखाता है. एक मां की तरह ही पिता भी अपनी संतान के लिए जीवन भर अनगिनत त्याग और बलिदान करता है, इसलिए उन्हें स्पेशल फील करवाने के लिए दुनिया के अधिकांश देशों में जून महीने के तीसरे रविवार (3rd Sunday of June) को फादर्स डे मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे (Father's Day) का पर्व 21 जून को मनाया जा रहा है. इस दिवस का मुख्य उद्देश्य दुनिया के सभी पिता को बच्चों के लिए उनके निस्वार्थ सेवा और प्यार के बदले सम्मान देने के लिए जागरूक करना है.
अपने पिता के लिए फादर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए बच्चे तमाम तरह के सरप्राइज प्लान करते हैं और गिफ्ट्स देकर उनका दिल जीतने की कोशिश करते हैं. आप अपने पिता से कितना प्यार करते हैं इसे जाहिर करने के लिए आप उपहारों के अलावा इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, इमेज, एसएमएस, वॉलपेपर्स और विशेज की मदद ले सकते हैं, साथ ही सोशल मीडियो के जरिए इन शुभकामना संदेशों (Happy Father's Day Messages) को भेजकर फादर्स डे की शुभकामनाएं भी दे सकते हैं.
1- नसीब वाले हैं वो जिनके,
सर पर पिता का हाथ होता है,
जिद पूरी हो जाती है सब,
अगर पिता का साथ होता है.
हैप्पी फादर्स डे यह भी पढ़ें: Father's Day 2020 Offbeat Gift Ideas: हॉबी क्लासेस से लेकर उपलब्धियों को याद दिलाने तक, फादर्स डे पर इन अनोखे उपहारों से जीतें अपने पिता का दिल
2- हंसते हैं और मुझे हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिए हर खुशियां लाते हैं मेरे पापा,
मैं रूठ जाती हूं तो मुझे मनाते हैं पापा,
मैं लाड़ली उनकी और मेरी पूरी दुनिया हैं पापा.
हैप्पी फादर्स डे
3- मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदौलत है,
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदौलत है,
मेरे लिए तो पापा किसी खुदा से कम नहीं हैं,
क्योंकि मेरी जिंदगी, सारी खुशी पापा की बदौलत है.
हैप्पी फादर्स डे
4- मेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.
हैप्पी फादर्स डे
5- मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है.
हैप्पी फादर्स डे यह भी पढ़ें: Father’s Day 2020 Unique Gift Ideas: फादर्स डे पर पिता को दें सरप्राइज, गिफ्ट करें ये सुपर कूल गैजेट्स और लाएं उनके चेहरे पर मुस्कान
बताया जाता है कि आधिकारिक रूप से पहली बार फादर्स डे 19 जून 1910 को मनाया गया था, लेकिन इसे लेकर कुछ मतभेद भी हैं. कुछ इतिहासकारों का मानना है कि फादर्स डे को सबसे पहले साल 1907 में वर्जिनिया में मनाया गया था, जबकि कुछ इतिहासकारों का कहना है कि 19 जून 1910 को पहली बार यह दिवस मनाया गया था. माना जाता है कि इस दिवस को मनाने की शुरुआत सोनेरा डोड ने की थी. सोनेरा ने मदर्स डे की तरह फादर्स डे मनाने पर जोर दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने साल 1966 में इस दिवस को जून महीने के तीसरे रविवार को मनाने की सहमति दी, तब से हर साल जून महीने के तीसरे रविवार को यह दिवस मनाया जा रहा है.