Happy Easter 2020 Wishes: इन शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Images, SMS, Quotes और Wallpapers को भेजकर अपनों से कहें हैप्पी ईस्टर
गुड फ्राइडे के दिन प्रभु ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाया गया था और इसके ठीक दो दिन बाद यानी ईस्टर संडे को प्रभु यीशु फिर से जीवित हो गए थे, इसलिए ईस्टर के दिन लोग खुशी मनाते हैं. इस खास अवसर पर आप इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, इमेजेस, एसएमएस, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए अपनों से हैप्पी ईस्टर कह सकते हैं.
Happy Easter 2020 Wishes In Hindi: गुड फ्राइडे (Good Friday) के दो दिन बाद ईस्टर संडे (Easter Sunday) मनाया जाता है, ईसाई धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, गुड फ्राइडे के दिन प्रभु ईसा मसीह (Prabh Isa Masih) को सूली पर चढ़ाया गया था और इसके ठीक दो दिन बाद यानी ईस्टर संडे को प्रभु यीशु (Prabhu Yeshu) फिर से जीवित हो गए थे, इसलिए ईस्टर के दिन लोग खुशी मनाते हैं. इस साल ईस्टर संडे का पर्व 12 अप्रैल को मनाया जा रहा है. ईस्टर का पवित्र दिन इसलिए भी ईसाई धर्म के लोगों के लिए बेहद खास माना जाता है, क्योंकि उन्होंने लोगों को माफी करने की शिक्षा दी थी. इस दिन अंडे (Eggs) का विशेष महत्व बताया जाता है. कहा जाता है कि जिस तरह से चिड़िया सबसे पहले घोसले में अंडा देती है और फिर उसमें से चूजा निकलता है, ठीक उसी तरह यीशु ने भी पृथ्वी पर जन्म लिया और अपने अनुयायियों को सुख-शांति का संदेश दिया.
ईस्टर पर ईसाई धर्म के लोग घरों में रंग-बिरंगे अंडे रखते हैं और मोमबत्तियां जलाते हैं. अंडे को शुभता का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इस दिन रंग-बिरंगे अंडे को सजाते हैं, उन्हें अपने घरों में रखा जाता है और गिफ्ट के तौर भी प्रियजनों को दिया जाता है. इसके साथ ही इस खास अवसर पर ईसाई धर्म के लोग एक-दूसरे को ईस्टर की शुभकामनाएं भी देते हैं. आप भी इन शानदार वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, इमेजेस, एसएमएस, कोट्स और वॉलपेपर्स के जरिए अपनों से हैप्पी ईस्टर (Happy Easter Wishes) कह सकते हैं.
1- आया इस जहान में जीसस,
लेकर खुशियों की भरमार,
देख कर मूरत तेरी ऐ खुदा.
आया सुकून दिल को बशुमार.
हैप्पी ईस्टर
2- हे प्रभु तुम आ गए वापस पास हमारे,
तरस गए दर्शन को हम तुम्हारे,
जिंदगी भर दी हमारी खुशियों से आपने,
चमका दी किस्मत, पूरे किए सपने हमारे.
हैप्पी ईस्टर यह भी पढ़ें: Good Friday 2020 Hindi Messages: गुड फ्राइडे पर ईसा मसीह को करें याद, दोस्तों-रिश्तेदारों को Facebook, WhatsApp के जरिए भेजें ये हिंदी GIF Image, Photo SMS, HD Wallpapers और Quotes
3- लाता है हैप्पीनेस, लाता है प्यार,
यह दिन दे सबको खुशियां हजार,
मन में न रहे किसी के कोई गम,
ईस्टर की मुबारकबाद देते हैं हम.
हैप्पी ईस्टर
4- हर चेहरे पर रहे हैप्पीनेस हरदम,
मिले अपनी मंजिल सबको चलते रहें कदम,
साथ दें सच्चाई का, काम करें अच्छाई का,
वक्त यूं ही बीते, रहम रहे खुदाई का.
हैप्पी ईस्टर
5- जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें,
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है,
प्रभु ईसा मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे.
हैप्पी ईस्टर यह भी पढ़ें: Good Friday 2020 Messages: गुड फ्राइडे पर प्रियजनों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, GIF, Images, Wallpapers, SMS, Quotes और करें ईसा मसीह के बलिदान को याद
गौरतलब है कि ईस्टर संडे के दिन ईसाई धर्म के लोग गिरिजाघरों में विशेष प्रार्थना करते हैं, जबकि कई लोग इस दिन व्रत भी रखते हैं. प्रभु यीशु के दोबारा जीवित होने के इस पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए चर्चों को खास तौर पर सजाया जाता है और मोमबत्तियां जलाई जाती हैं. इसके साथ ही बाइबल का पाठ किया जाता है. पूरी दुनिया के ईसाई गुड फ्राइडे की तैयारी में 40 दिन शोक मनाते हैं, जिसका समापन ईस्टर संडे को होता है.