Happy Diwali 2021 Messages: हैप्पी दिवाली! इन शानदार हिंदी WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, HD Images, Quotes को शेयर करके दें सबको बधाई
हैप्पी दिवाली 2021 (Photo Credits: File Image)

Happy Diwali 2021 Messages In Hindi: आज यानी 4 नवंबर 2021 को पांच दिवसीय दिवाली उत्सव (Diwali Festival) का सबसे प्रमुख पर्व दीपावली (Deepavali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) की धूम पूरे देश में मची है. हिंदू पंचांग के अनुसार, दीपावली यानी लक्ष्मी पूजन का पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है, जिसे बड़ी दिवाली भी कहा जाता है. दीपावली से जुड़ी पौराणिक मान्यता के अनुसार, लंकापति रावण का संहार करके और अपने 14 साल के वनवास को पूरा करके भगवान राम इसी दिन अयोध्या नगरी पहुंचे थे. श्रीराम के अयोध्या वापस लौटने की खुशी में नगरवासियों ने पूरी अयोध्या नगरी में घी के दीये जलाए थे. कहा जाता है कि तब से दीयों के इस उत्सव को मनाने की शुरुआत हुई है. वहीं एक अन्य प्रचलित मान्यता के अनुसार, समुद्र मंथन के दौरान इसी दिन देवी लक्ष्मी प्रकट हुई थीं, इसलिए इस दिन देवी लक्ष्मी के साथ-साथ भगवान गणेश की पूजा की जाती है.

दिवाली के मुख्य पर्व दीपावली की आज पूरे देश में धूम मची हुई है और हर को अंधकार पर प्रकाश की जीत के इस पर्व को अपने घर-परिवार के साथ मनाने में जुटा हुआ है. ऐसे में लोग सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों-करीबियों को शुभकामना संदेश भेजकर बधाई भी देते हैं. आप भी इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, कोट्स को शेयर करके सबसे हैप्पी दिवाली कह सकते हैं.

1- श्री राम जी आपके जीवन में,

सुख की बरसात करें,

और दुखों का नाश करें,

प्रेम की फुलझड़ी से आपका,

घर-आंगन रोशन हो,

हैप्पी दिवाली

हैप्पी दिवाली 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Diwali 2021 in Advance Wishes: हैप्पी दिवाली इन एडवांस कहने के लिए प्रियजनों को भेजें ये शानदार हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages और GIF Greetings

2- जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,

अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,

खुशियों और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन,

इसी कामना के साथ आपको दिवाली मुबारक.

हैप्पी दिवाली

हैप्पी दिवाली 2021 (Photo Credits: File Image)

3- दीपक की रोशनी, मिठाईयों की मिठास,

पटाखों की बौछार, धन धान की बरसात,

हर पल- हर दिन आपके लिए लेकर आए,

दीयों की रोशनी का यह पावन पर्व.

हैप्पी दिवाली

हैप्पी दिवाली 2021 (Photo Credits: File Image)

4- सागर भरी खुशियां,

आसमान भरा प्यार,

मिठाई की खुशबू,

दीपों की बहार,

मुबारक हो आपको,

दिवाली का त्योहार...

हैप्पी दिवाली

हैप्पी दिवाली 2021 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Diwali 2021 E-Invitation Hindi Messages: प्रियजनों के साथ दिवाली करें सेलिब्रेट, WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram के जरिए भेजें ये ई-इनविटेशन

5- दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,

पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो,

ऐसी आए झूमकर यह दिवाली आपकी,

कि हर तरफ खुशियों का ही मौसम हो.

हैप्पी दिवाली

हैप्पी दिवाली 2021 (Photo Credits: File Image)

दीपवाली यानी लक्ष्मी पूजन के दिन पूरे विधि-विधान से माता लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन किया जाता है. मान्यता है कि इस दिन देवी लक्ष्मी अपने भक्तों के घर आती हैं और उन्हें सुख-समृद्धि व ऐश्वर्य का वरदान देती हैं. ऐसे में भक्त माता के स्वागत के लिए घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाते हैं. दिवाली की शाम साफ-सफाई का विशेख ख्याल रखा जाता है, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में साफ-सफाई होती है, मां लक्ष्मी वहां स्थायी रूप से निवास करती हैं.