Happy Bhogi 2022 HD Images: नए साल के आगमन के साथ ही भारत में त्योहारी सीजन का आगाज फसलों के त्योहार से शुरु होता है. फसलों के पर्व में से एक है भोगी (Bhogi), जिसे भोगी पोंगल (Bhogi Pongal), भोगी पांडिगई भी कहा जाता है. इस पर्व को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु जैसे राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है. चार दिवसीय मकर संक्रांति उत्सव का यह पहला पर्व 13 जनवरी 2022 यानी आज मनाया जा रहा है. दक्षिण भारतीय हिंदुओं के इस पर्व को हर साल सूर्य के उत्तरायण होने पर 4 दिन तक मनाया जाता है. फसलों के इस पर्व को आस्था और संपन्नता से जोड़कर देखा जाता है. पहले दिन को भोगी पोंगल, दूसरे दिन को सूर्य पोंगल, तीसरे दिन को मट्टू पोंगल और चौथे दिन को कन्या पोंगल कहते हैं.
भोगी पोंगल से पोंगल पर्व की शुरुआत होती है, जिसे दक्षिण भारतीय राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप लोगों के साथ शुभकामना संदेश न शेयर करें, यह भला कैसे हो सकता है. आप भोगी पोंगल पर इन शानदार एचडी इमेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेरर्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- भोगी पोंगल 2022
2- भोगी पोंगल 2022
3- भोगी पोंगल 2022
यह भी पढ़ें: Pongal Wishes 2022: पोंगल पर ये हिंदी विशेज WhatsApp Stickers, GIF Images और SMS के जरिये भेजकर दें शुभकामनाएं!
4- भोगी पोंगल 2022
5- भोगी पोंगल 2022
पोंगल पर्व की शुरुआत भोगी पोंगल से होती है, जो देवराज इंद्र को समर्पित है. दरअसल, देवराज इंद्र भोग-विलास में लिप्त रहने वाले देवता माने जाते हैं, इसलिए इसे भोगी पोंगल कहा जाता है. इस दिन अच्छी फसल और वर्षा के लिए देवराज इंद्र की पूजा की जाती है. इस दिन शाम के समय लोग अपने-अपने घर से पुराने वस्त्र और गैर जरूरी चीजों को लाकर एक जगह पर इकट्ठा करते हैं और उन्हें जलाते हैं. इसे ईश्वर के प्रति सम्मान और बुराइयों के अंत का प्रतीक माना जाता है.