
Hanuman Jayanti 2025 Greetings in Hindi: पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मर्यादापुरुषोत्तम भगवान श्रीराम (Bhagwan Ram) के परम भक्त हनुमान जी (Hanuman Ji) को अमरत्व का वरदान प्राप्त है और वो आज भी सशरीर पृथ्वी पर मौजूद हैं. बजरंगबली पर आस्था रखने वाले भक्त भी यही मानते हैं कि हनुमान जी कलियुग के एक ऐसे देवता हैं जो सभी के संकट और कष्ट दूर कर रहे हैं, इसलिए हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है. वो अपने भक्तों को हर भय, पीड़ा और दुख से मुक्त रखते हैं. वैसे तो मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) पर भक्तों का उत्साह देखने लायक होता है. इस साल 12 अप्रैल 2025 को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है.
हनुमान जी के पिता का नाम केसरी और माता का नाम अंजनी है. ऐसी मान्यता है कि बजरंगबली का जन्म भगवान राम की सेवा के लिए हुआ था और उन्होंने माता सीता की खोज के साथ-साथ लंका पर विजय प्राप्त करने में श्रीराम की सहायता की थी. हनुमान जयंती पर आप इन मनमोहक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ इमेजेस, एचडी वॉलपेपर्स के जरिए अपनों को इस पर्व की प्यार भरी बधाई दे सकते हैं.





ऐसा कहा जाता है कि जो लोग आकस्मिक संकट, रोग पीड़ा, मृत्यु भय जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, उन्हें हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. हनुमान जयंती के दिन बजरंगबली की पूजा के दौरान हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए. इस दिन हनुमान जी को पानी का बीड़ा, बूंदी, हलवा, लड्डू जैसी चीजों का भोग अर्पित करना चाहिए. कहा जाता है कि ऐसा करने से भगवान हनुमान प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.