Hanuman Jayanti 2024 Messages: हैप्पी हनुमान जयंती! प्रियजनों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Wishes, Quotes, GIF Greetings और Photo SMS

भगवान हनुमान स्मरण करने मात्र से अपने भक्तों के सारे संकट दूर कर देते हैं, इसलिए उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है. यह पर्व तमाम हनुमान भक्तों के लिए बेहद खास होता है, इसलिए इसकी शुभकामनाएं भी दी जाती हैं. इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को शेयर करके प्रियजनों से हैप्पी हनुमान जयंती कह सकते हैं.

हनुमान जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

Hanuman Jayanti 2024 Messages in Hindi: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Janmotsav) का पर्व मनाया जाता है, जबकि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भी देशभर में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का त्योहार हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. धनतेरस (Dhanteras) के अगले दिन और दीपावली (Deepavali) से एक दिन पहले मनाई जाने वाली हनुमान जयंती का विशेष महत्व बताया जाता है. इस दिन मंदिरों में रामभक्त हनुमान की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है, हनुमान जी के भक्त व्रत रखकर विधि-विधान से बजरंगबली की उपासना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि जिन लोगों के जीवन में शिक्षा, व्यापार, करियर, सेहत या अन्य कोई बाधा है तो उन्हें हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा से उनके सारे संकट और सारी बधाएं दूर होती हैं. इस साल 30 अक्टूबर 2024 को हनुमान जयंती मनाई जा रही है.

देवों के देव महादेव के रुद्रावतार भगवान हनुमान, स्मरण करने मात्र से अपने भक्तों के सारे संकट दूर कर देते हैं, इसलिए उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है. यह पर्व तमाम हनुमान भक्तों के लिए बेहद खास होता है, इसलिए इसकी शुभकामनाएं भी दी जाती हैं. इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को शेयर करके प्रियजनों से हैप्पी हनुमान जयंती कह सकते हैं.

1- पहने लाल लंगोटा,
हाथ में है सोटा,
दुश्मन का करते हैं नाश,
भक्तों को नहीं करते निराश.
हैप्पी हनुमान जयंती

हनुमान जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

2- सब सुख लहै तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना.
हैप्पी हनुमान जयंती

हनुमान जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

3- बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है.
दरवाजे तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है.
राम जी के चरणों में ध्यान होता है.
बाबा के दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है.
हैप्पी हनुमान जयंती

हनुमान जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

4- विनती मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन,
दुःख-भंजन निरंजन
करूं मैं आपको वंदन.
हैप्पी हनुमान जयंती

हनुमान जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

5- आया जन्म दिवस राम भक्त हनुमान का,
अंजनी के लाल का, पवन पुत्र हनुमान का,
लगाओ सब मिलकर जयकारा हनुमान का,
सबको शुभ हो जन्मदिन भगवान का.
हैप्पी हनुमान जयंती

हनुमान जयंती 2024 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि दीपावली से एक दिन पहले हनुमान जयंती के अलावा नरक चतुर्दशी, रूप चतुर्दशी, भूत चतुर्दशी, काली चौदस और छोटी दिवाली भी मनाई जाती है. ऐसी मान्यता है कि कुंडली में शनि और मंगल ग्रह के दोषों को शांत करने के लिए इस दिन हनुमान जी की पूजा करना फलदायी होता है. इस दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ करना विशेष फलदायी माना जाता है. ऐसा करने से हनुमान अपने भक्तों की सभी संकटों से रक्षा करते हैं और उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं.

Share Now

\