Hanuman Jayanti 2019 Wishes and Messages: अपने प्रियजनों को भेजें ये शानदार भक्तिमय मैसेजेस और दें हनुमान जयंती की प्यार भरी शुभकामनाएं

हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान भक्त बड़े ही भक्तिभाव के साथ हनुमान जयंती का त्योहार मनाते हैं. मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. हनुमान जयंती के मौके पर लोग देशभर के हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना की जाती है.

हनुमान जयंती 2019 (File Image)

Happy Hanuman Jayanti Messages and Wishes: आज यानी 19 अप्रैल 2019 का दिन बजरंगबली के भक्तों के लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि आज देशभर में हनुमान जयंती का पावन पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा (Chaitra Purnima) को हनुमान (Hanuman) भक्त बड़े ही भक्तिभाव के साथ हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का त्योहार मनाते हैं. मान्यताओं के अनुसार, कलयुग में हनुमान जी ही एकमात्र ऐसे देवता हैं जो भक्तों की थोड़ी सी भक्ति से प्रसन्न होकर उनकी समस्त मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं. हनुमान जयंती के दिन हिंदू समाज के लोग एक-दूसरे को हनुमान जयंती के मैसेज और शुभकामनाएं (Happy Hanuman Jayanti Messages) भी भेजते हैं. अगर आप भी अपने परिजनों को  हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देना चाहते है तो आप इस खबर की मदद ले सकते हैं.

जी हां, इस पावन पर्व पर आप अपने प्रियजनों और दोस्तों को बधाई दे सकें,  इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं भक्ति भाव से ओत-प्रोत हनुमान जयंती के शानदार कोट्स और मैसेजेस, जिन्हें आप WhatsApp Stickers, SMS और Facebook Messages के जरिए भेजकर हर किसी को इस पर्व की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- जोड़े हाथ हम खड़े हैं बनके भिखारी,

करो करुणा बजरंगी आए शरण तिहारी,

तुमको सब कहते बाबा संकटमोचन,

क्योंकि तुम हो बजरंगी दुख भंजन.

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2019: जानें बजरंग-बाण का रहस्य! बड़ी समस्याओं का राम-बाण साबित हो सकता है बजरंग-बाण

(File Image)

2- बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,

दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,

रामजी के चरणों में ध्यान होता है,

इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है.

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.

(File Image)

3- हनुमान लिपट जाएं श्रीराम के चरण में,

जब कष्ट हो तब हम आएं आपकी शरण में,

सीने में आपने प्रभु राम को छुपा रखा है,

हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है.

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.

(File Image)

4- हे हनुमान तुम हो सबसे बेमिसाल,

तुमसे आंख मिलाए किसकी है मजाल,

सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,

मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल.

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं. यह भी पढ़ें: Hanuman Jayanti 2019: हनुमान जी की पूजा के दौरान न करें ये गलतियां, पूरी होगी आपकी हर मनोकामना

(File Image)

5- सदा पूरी तुम मेरी हर इक आस करना,

हे बजरंगबली मुझे न निराश करना,

तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता है आराम,

सबसे बड़ा मंत्र है जय हनुमान, जय श्री राम.

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं.

(File Image)

बता दें कि हनुमान जयंती के मौके पर देशभर के हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना की जाती है. हनुमान चालीसा, बजरंग बाण और सुंदरकांड का पाठ किया जाता है. कहा जाता है कि श्रीराम और रावण के बीच हुए युद्व के दौरान हनुमान जी ने अहम रोल अदा किया था. भले ही देशभर में चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है, लेकिन दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश में पूरे एक महीने तक और तमिलनाडु में जनवरी-दिसंबर के महीने में हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाता है.

Share Now

\