Hanuman Jayanthi (Telugu) 2021 Wishes in Hindi: मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम के परम भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव को देशभर में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanthi) के तौर पर मनाया जाता है. हालांकि हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) की तिथि और मुहूर्त क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग होते हैं. उत्तर भारत में चैत्र महीने के 15वें दिन यानी चैत्र पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती मनाई जाती है, जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे दक्षिणी क्षेत्रों में हनुमान जयंती वैशाख मास के 10वें दिन मनाई जाती है. दक्षिण भारत में यह त्योहार भगवान राम से हनुमान जी के मिलने की खुशी में मनाया जाता है. आज दक्षिण भारत में तेलुगु हनुमान जयंती (Telugu Hanuman Jayanthi) का पर्व मनाया जा रहा है. दशमी तिथि 4 जून की मध्य रात्रि 02:22 से शुरू हुई है और 5 जून सुबह 04.07 समाप्त होगी.
तेलुगु हनुमान जयंती के इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को इस पर्व की बधाई न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स और जीआईएफ इमेजेस को भेजकर तेलुगु हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं और इस पर्व की खुशियों को अपनों के साथ बांट सकते हैं.
1- तेलुगु हनुमान जयंती 2021
2- तेलुगु हनुमान जयंती 2021
3- तेलुगु हनुमान जयंती 2021
4- तेलुगु हनुमान जयंती 2021
5- तेलुगु हनुमान जयंती 2021
आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोग हनुमान जयंती के पर्व को अनूठे अंदाज में मनाते हैं. यह उत्सव चैत्र पूर्णिमा से वैशाख के कृष्ण पक्ष के 10वें दिन तक करीब 41 दिनों तक चलता है. चैत्र पूर्णिमा के दिन से भक्त अपने 41 दिनों के उपवास की शुरुआत दीक्षा से करते हैं. इस अवधि के दौरान वे धुम्रपान, शराब और मांस का सेवन करने से परहेज करते हैं. व्रतम अवधि के दौरान सभी भक्त विशेष हनुमान दीक्षा माला धारण करते हैं और नारंगी रंग की धोती पहनते हैं.