Hajj Mubarak 2020 Wishes & HD Images: अपने दोस्तों-रिश्तेदारों से कहें हज मुबारक, भेजें ये शानदार WhatsApp Messages, Facebook Greetings, Quotes, SMS और वॉलपेपर्स
हज यात्रा की मुबारकबाद देने के लिए लोग इंटरनेट पर शुभकामना संदेशों को तलाशने में जुट जाते हैं, इसलिए इस बेहद खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं हज मुबारक मैसेजेस, विशेज, ग्रीटिंग्स, इमेजेस, कोट्स, एसमएस, वॉलपेपर्स जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर हज मुबारक कह सकते हैं.
Hajj Mubarak 2020 Wishes & HD Images: हज (Hajj) इस्लाम धर्म (Islam) के पांच स्तंभों में से एक है और हर साल दुनिया भर के लाखों मुसलामन हज यात्रा (Hajj Yatra) के लिए जाते हैं. इस्लाम धर्म के अन्य त्योहारों की तरह ही हज भी इस्लामिक चंद्र कैलेंडर पर आधारित है. इस्लामिक कैलेंडर के 12वें महीने जू-अल-हिज्जा (Zu al-Hijjah) के 8वें और 13वें दिन के बीच हज यात्रा का आयोजन किया जाता है. इस साल हज यात्रा की शुरुआत 29 जुलाई 2020 से हो गई है. सऊदी अरब (Saudi Arabia) के पवित्र शहर मक्का (Mecca) में काबा (Kaaba) के लिए बनाया गया यह एक तीर्थ है. इस साल कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) सीमित संख्या में ही लोगों को हज करने की अनुमति दी गई है और उसके बाद लोगों को क्वारेंटाइन में जाना होगा. हालांकि हज यात्रा की शुरुआत के साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे को शुभकामनाएं देना शुरू कर देते हैं.
हज यात्रा की मुबारकबाद देने के लिए लोग इंटरनेट पर शुभकामना संदेशों को तलाशने में जुट जाते हैं, इसलिए इस बेहद खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं हज मुबारक मैसेजेस, विशेज, ग्रीटिंग्स, इमेजेस, कोट्स, एसमएस, वॉलपेपर्स जिन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर हज मुबारक (Hajj Mubarak) कह सकते हैं.
1- हज मुबारक
2- हज मुबारक
3- हज मुबारक
4- हज मुबारक
गौरतलब है कि इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है, इसलिए इस साल वही लोग हज कर सकते हैं जो लोग सऊदी अरब में मौजूद हैं. भारत या फिर दुनिया के किसी अन्य हिस्से से हज के लिए कोई उड़ान नहीं भरी जाएगी. बता दें कि हर साल भारत से 1.20 लाख से अधिक मुसलमान हज करते हैं, लेकिन कोरोना संकट के कारण इस साल यह मुमकिन नहीं है.