Guruvayur Ekadashi 2021 Wishes: गुरुवायुर एकादशी पर इन WhatsApp Messages, GIF Greetings, HD Images, Wallpapers के जरिए दें शुभकामनाएं
गुरुवायुर एकादशी के दिन गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर में सुबह से शाम तक विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इसके साथ ही गीता का पाठ भी किया जाता है. इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई भी देते हैं. आप भी गुरुवायुर एकादशी के इस पावन मौके पर इन विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Guruvayur Ekadashi 2021 Wishes in Hindi: हैप्पी गुरुवायुर एकादशी! (Happy Guruvayur Ekadashi) मलयालम पंचांग (Malayalam Panchang) के अनुसार, हर साल वृश्चिक (Vrischikam) मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को गुरुवायुर एकादशी मनाई जाती है. इस एकादशी को सौर कैलेंडर के हिसाब से मनाया जाता है, जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार, गुरुवायुर एकादशी की यह तिथि कार्तिक या मार्गशीर्ष महीने में आती है. इस साल 14 दिसंबर यानी आज यह पर्व मनाया जा रहा है. केरल में इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और इसका मुख्य आकर्षण दीप प्रज्जवलित करना है. यहां के प्रसिद्ध गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर (Guruvayur Shri Krishna Temple) यानी स्वामी गुरुवायुरप्पन धाम में इस एकादशी को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. स्वामी गुरुवायुरप्पन हाथियों के स्वामी माने जाते हैं, इसलिए इस दिन हाथियों की भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है.
गुरुवायुर एकादशी के दिन गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर में सुबह से शाम तक विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इसके साथ ही गीता का पाठ भी किया जाता है. इस खास अवसर पर लोग एक-दूसरे को शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई भी देते हैं. आप भी गुरुवायुर एकादशी के इस पावन मौके पर इन विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- गुरुवायुर एकादशी
2- गुरुवायुर एकादशी
3- गुरुवायुर एकादशी
केरल में धूमधाम से मनाई जाने वाली गुरुवायुर एकादशी पर रातभर श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है और रात्रि जागरण भी किया जाता है. इस व्रत को दशमी तिथि से लेकर द्वादशी तिथि की सुबह तक किया जाता है. इस दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि से निवृत्त होने के बाद भगवान विष्णु और उनके आठवें अवतार श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा की जाती है. मान्यता है कि फल, फूल, धूप-दीप, चंदन और तुलसी इत्यादि से पूजन करने पर घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है.