Guru Nanak Jayanti 2018: गुरु पर्व पर 3080 सिख श्रद्धालु पहुंचे पाकिस्तान
गुरु पर्व पर 3080 सिख श्रद्धालु पहुंचे पाकिस्तान (Photo Credits: Facebook)

लाहौर: गुरू नानक जयंती के मौके पर आयोजित समारोहों में भाग लेने के लिए भारत से 3080 सिख श्रद्धालु बुधवार को लाहौर पहुंचे. भारतीय तीर्थयात्री लाहौर पहुंचने के बाद गुरू नानक के जन्मस्थान ननकाना साहिब के ‘‘गुरूद्वारा जन्मस्थान’’ के लिए रवाना हो गए जहां मुख्य समारोह शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा. माइनोरिटीज सीनेटर अनवर लाल, इवेक्यूई ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के अध्यक्ष ताहिर एहसान और सचिव तारिक वजीर, पाकिस्तान सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमिटी के अध्यक्ष तारा सिंह तथा अन्य पाकिस्तानी अधिकारियों ने वाघा रेलवे स्टेशन पर तीर्थयात्रियों की अगवानी की.

ईटीपीबी के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने पीटीआई को बताया कि दो विशेष रेलगाड़ियों से 3080 सिख तीर्थयात्री आज यहां पहुंचे। तीसरी रेलगाड़ी से 700 और तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने भारतीय सिखों के लिए 3800 वीजा जारी किए हैं. सिख समूह के नेता अमरजीत सिंह ने ईद मिलाद-उन नबी के मौके पर पाकिस्तानी लोगों को बधाई दी. एहसान ने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की है. बता दें कि इस साल गुरुनानक देव की 550वीं जयंती मनाई जा रही है. यह भी पढ़ें- Guru Nanak Jayanti 2018: 23 नवंबर को देशभर में मनाई जाएगी गुरु नानक जयंती, उन्होंने दिए थे ये अनमोल उपदेश