Guru Gobind Singh Jayanti Wishes 2021: गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर ये HD Photos, GIF Greetings, WhatsApp Stickers भेजकर दें बधाई

इस साल में गुरु गोबिंद सिंह जयंती 20 जनवरी को मनाई जा रही है. गुरु गोविंद सिंह सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु थे. गुरु गोबिंद सिंह का जन्मदिन दिसंबर या जनवरी महीने में पड़ता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके जन्मदिन की गणना हिंदू बिक्रमी कैलेंडर के अनुसार की जाती है जो चंद्र कैलेंडर पर आधारित है.

गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

इस साल गुरु गोबिंद सिंह जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti ) 20 जनवरी को मनाई जा रही है. गुरु गोविंद सिंह सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु थे. गुरु गोबिंद सिंह का जन्मदिन दिसंबर या जनवरी महीने में पड़ता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके जन्मदिन की गणना हिंदू बिक्रमी कैलेंडर के अनुसार की जाती है जो चंद्र कैलेंडर पर आधारित है. सिख धर्म के अनुयायियों के साथ-साथ हिंदू धर्म को मानने वाले मूल निवासी भी इस दिन को शुभ मानते हैं. वीरता और साहस के प्रतीक गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पौष माह के शुक्ल पक्ष के सातवें दिन पटना, बिहार में हुआ था. गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिन को प्रकाश पर्व (Prakash Parv) के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) को पूरा करने और खालसा के गठन में प्रमुख भूमिका निभाई है. उन्होंने सिखों को गुरु ग्रंथ साहिब को अपना गुरु मानने का निर्देश दिया था. तब से गुरु ग्रंथ साहिब को सिखों का स्थायी गुरु माना जाता है. गुरु गोबिंद सिंह ने सिखों के लिए पंज कक्के निर्धारित किए हैं. ये पांच चीजें लंबे बाल, कड़ा, कृपाण, कच्छा और कंघी है इन्हें पांच ककार ’कहा जाता है, जिन्हें पहनना सभी सिखों के लिए अनिवार्य है.

गुरु गोविंद सिंह ने संत और सैनिक दोनों के रूप में महान कद प्राप्त किया. वह एक बुद्धिजीवी भी थे और उन्होंने कई शक्तिशाली आध्यात्मिक रचनाएं लिखीं, जो लोगों में एक मार्शल आत्मा का संचार करती हैं. गुरु गोविंद सिंह जयंती को लोग बहुत धूम धाम से और उनकी प्रेरक बातों को याद कर मनाते हैं. इस शुभ दिन सभी अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों को गुरु गोविन्द सिंह की जयंती की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए HD Photos, GIF Greetings, WhatsApp Stickers भेजकर दे सकते है. यह भी पढ़ें: Guru Gobind Singh Jayanti 2020: पटना साहिब में हुआ था सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह का जन्म, यहां आज भी मौजूद हैं उनकी ये चीजें

1. आशीष सदा रहे तेरी,

तेरी दया पर चलती जिंदगी मेरी

जब भी आए कोई मुश्किल,

तू ही दिखाए मुझको मंजिल!!

गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!

गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

2. राज करेगा खालसा, बाकि रहे ना कोए,

वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह!!

गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं!

गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

3. वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,

ऐसी है कामना मेरी

गुरु की कृपा से आएगी,

घर-घर में खुशहाली

गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाइयां!

गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

4. गुरु गोबिंद तुम हो प्राण पियारे,

तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,

गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाइयां!

गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

5. गुरु गोविंद सिंह आपको

अपने जीवन के सारे लक्ष्य

पाने के लिए प्रेरित करें

उनका आशीर्वाद सदा

आप पर बना रहे.

गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाइयां!

गुरु गोविंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

सिखों के 10वें गुरु गुरुगोविंद सिंह जी का जन्‍म पौष शुक्ल सप्तमी संवत् 1723 विक्रमी को हुआ था. इस बार यह तिथि नानकशाही कैलेंडर के मुताबिक 20 जनवरी को है. मुख्यतः सिख समुदाय के लोग गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाशपर्व यानी जन्‍मोत्‍सव धूमधाम से मनाते है. इस दिन विभिन्न प्रकार के समारोह का आयोजन किया जाता है. हमारी ओर से आप सभी को गुरुपर्व की शुभकामनाएं!

Share Now

Tags

festivals and events Festivals in January 2021 Guru Gobind Singh Jayanti Guru Gobind Singh Jayanti 2021 Guru Gobind Singh Jayanti greetings Guru Gobind Singh Jayanti messages Guru Gobind Singh Jayanti Quotes Guru Gobind Singh Jayanti Wishes Guru Gobind Singh Quotes Happy Gurpurab Wishes Happy Guru Gobind Jayanti Quotes Happy Guru Gobind Singh Jayanti 2021 Happy Guru Gobind Singh Jayanti greetings Prakash Parv of Guru Govind Singh Prakash Parv of Guru Govind Singh Ji Sikh Sikh Guru Gobind Singh गुरपूरब मैसेजेस गुरपूरब मैसेजेस 2021 गुरपूरब विशेज गुरपूरब विशेज 2021 गुरु गोबिंद सिंह जयंती गुरु गोबिंद सिंह जयंती 2021 गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकानाएं गुरु गोबिंद सिंह प्रकाश वर्ष गुरु गोबिंद सिंह मैसेजेस गुरु गोबिंद सिंह विशेज गुरु गोविंद सिंह जयंती ग्रीटिंग्स गुरु गोविंद सिंह जयंती मैसेजेस गुरु गोविंद सिंह जयंतीविशेज गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं गुरुपर्व की शुभकामनाएं दसवें गुरु गोबिंद सिंह दसवें गुरु गोबिंद सिंह की जयंती प्रकाश वर्ष सिख सिख गुरु गोबिंद सिंह हैप्पी गुरपूरब हैप्पी गुरपूरब 2021 हैप्पी गुरु गोबिंद सिंह जयंती हैप्पी गुरु गोविंद की जयंती 2021 हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती हैप्पी गुरु गोविंद सिंह प्रकाश पर्व

\