Gujarat Day 2020 Greetings In Hindi: गुजरात राज्य (Gujarat State) के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि आज (1 मई 2020) तमाम गुजराती भाषी गुजरात स्थापना दिवस (Gujarat Foundation Day) का जश्न मना रहे हैं. इस साल गुजरात राज्य की स्थापना के 60 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के चलते जारी देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के मद्देनजर सादगी से इस दिवस को मनाया जा रहा है. हालांकि हर साल गुजरात दिवस के अवसर पर गुजरात में कई सांस्कृति और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नजरिए से गुजरात काफी महत्वपूर्ण राज्य माना जाता है, जिसकी स्थापना 1 मई 1960 को की गई थी. दरअसल, भाषा के आधार पर बंबई प्रेसीडेंसी से अलग कर महाराष्ट्र और गुजरात राज्य की स्थापना की गई थी, इसलिए 1 मई को महाराष्ट्र और गुजरात दोनों ही राज्य अपने-अपने तरीके से स्थापना दिवस मनाते हैं.
कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन है, लिहाजा सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों और लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाई गई है. ऐसे में गुजरात दिवस का जश्न आप अपने घर में परिवार वालों के साथ मनाएं, लेकिन अपने प्रियजनों को बधाई देना न भूलें. इस खास मौके पर आप अपने गुजराती भाषी दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को इन आकर्षक वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ विशेज, इमेजेस, वॉलपेपर्स और फोटो एसमएमस के जरिए हैप्पी गुजरात दिवस (Happy Gujarat Day) कह सकते हैं.
1- हैप्पी गुजरात डे 2020
2- हैप्पी गुजरात डे 2020
3- हैप्पी गुजरात डे 2020
4- हैप्पी गुजरात डे 2020
5- हैप्पी गुजरात डे 2020
गौरतलब हैं कि साल 1960 में पृथक गुजरात की मांग को लेकर महा गुजरात आंदोलन चलाया गया, जबकि मराठी भाषियों की तरफ से महाराष्ट्र राज्य की मांग उठने लगी. इसके बाद 1 मई 1960 को तत्कालीन नेहरू सरकार ने बंबई प्रेसीडेंसी के तहत आने वाले इन दोनों प्रदेशों को दो राज्यों में विभाजित कर महाराष्ट्र और गुजरात की स्थापना की. दोनों राज्यों की स्थापना के बाद बॉम्बे को लेकर लड़ाई शुरू हो गई. मराठी भाषी चाहते थे कि बॉम्बें उन्हें मिले क्योंकि वहां पर अधिकांश मराठी भाषी लोग हैं, जबकि गुजरातियों का कहना था कि उन्होंने प्रदेश की तरक्की में अपना योगदान ज्यादा दिया है, इसलिए बॉम्बे उनके हिस्से में आना चाहिए. आखिरकर बॉम्बे (मुंबई) को महाराष्ट्र की राजधानी बनाया गया.