Gudi Padwa 2020 Messages In Hindi: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा का दिन हिंदू धर्म के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है. इस दिन हिंदू नववर्ष (New Year) की शुरुआत होती है, जिसे गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa), उगादी (Ugadi) और नव संवत्सर जैसे नामों से जाना जाता है. इसके साथ ही इस दिन से मां दुर्गा की उपसना के नौ दिवसीय पर्व चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत होती है. गुड़ी पड़वा को साल का सर्वश्रेष्ठ दिन माना जाता है. गुड़ी का अर्थ है विजय पताका. मान्यता है कि इसी दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी, इसके साथ ही अन्य पौराणिक मान्यता के मुताबिक इसी दिन भगवान राम ने बालि के अत्याचारों से दक्षिण की प्रजा को मुक्ति दिलाई थी. इसी खुशी में प्रजा ने घर-घर में ध्वजा यानी गुड़ी फहराकर उत्सव मनाया, तब से यह परंपरा बरकरार है.
इस बेहद खास मौके पर आप अपने दोस्तों, परिजनों और प्रियजनों को नववर्ष यानी गुड़ी पड़वा की बधाई दे सकें, इसके लिए हम खास आपके लिए लेकर आए हैं शानदार फेसबुक ग्रीटिंग्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ इमेज, एचडी वॉलपेपर्स और एसएमएस जिन्हें सोशल मीडिया के जरिए भेजकर आप गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं (Gudi Padwa 2020 Wishes) दे सकते हैं.
1- मधुर संगीत का साज खिले,
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,
दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,
ऐसे ही रोशन रहे आपका नव वर्ष.
हैप्पी गुड़ी पड़वा
2- हिंदू नव वर्ष की है शुरुआत,
कोयल गाए हर डाल-डाल पात-पात,
चैत्र माह की शुक्ल प्रतिपदा का है अवसर,
खुशियों से बीते नव वर्ष का हर एक पल.
हैप्पी गुड़ी पड़वा
3- चारों तरफ खुशियां ही खुशियां,
मीठी पुरनपोली और गुजिया ही गुजिया,
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात,
आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात.
सभी के लिए शुभ हो नव वर्ष हर बार.
हैप्पी गुड़ी पड़वा
4- खुशियां हो ओवरफ्लो,
मस्ती कभी न हो लो,
धन और शोहरत की हो बौछार,
ऐसा हो आपके लिए गुड़ी पाड़वा का त्योहार.
हैप्पी गुड़ी पड़वा
5- आई है बहार, झूमकर नाचें हम और तुम,
पास आएं खुशियां और दूर जाएं सारे गम,
प्रकृति की लीला है हर तरफ छाई,
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई.
हैप्पी गुड़ी पड़वा
गौरतलब है कि गुड़ी पड़वा के त्योहार को मुख्य रूप से महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गोवा और दक्षिण भारत के कई इलाकों में धूमधाम से मनाया जाता है. नववर्ष के जश्न को मनाने के लिए इस दिन लोग अपने घरों को फूलों से सजाते हैं. घर के मुख्य द्वार और आंगन में खूबसूरत रंगोली बनाई जाती है. पारंपरिक परिधान धारण किए जाते हैं और स्वादिष्ट पकवान बनाए जाते हैं.